प्रति दिन 10 रुपए की बचत
आपको सिस्टेमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) में निवेश करने के बारे में सोचना चाहिए। छोटी छोटी बचत से ही मोटा मुनाफा मिलता है। इसमें आपको 10 रुपए के निवेश से एक करोड़ से ज्यादा पैसे बना सकते है। एसआईपी के जरिए आप रोजाना महज 10 रुपये जमा कर 1.1 करोड़ रुपये की राशि एकत्रित कर सकते है। पिछले कुछ सालों से एसआईपी लोगों को 18 फीसदी तक का रिटर्न दे रहा है। आप 35 साल तक रोजाना 10 रुपए एसआईपी में निवेश करते है। आपको 18 फीसदी का रिटर्न मिलता है। यह छोटी सी बचत से 35 साल बाद आपके पास 1.1 करोड़ रुपए जमा हो जाएंगे।
यह भी पढ़ें – तत्काल पैसों की जरुरत है? तो जानिए वो 25 बैंक जो दे रहे हैं सबसे सस्ता Personal Loan
म्यूचुअल फंड दे रहा है शानदार रिटर्न
दरअसल, पिछले कुछ सालों में म्यूचुअल फंड ने शानदार रिटर्न दिया है। यहां तक कि कुछ फंड ने 12 प्रतिशत से लेकर 25 प्रतिशत तक का रिटर्न दिया है। इस हिसाब से अगर आप हर माह 300 रुपए की म्यूचुअल फंड में SIP लेते हैं तो 35 से 40 साल में 5 करोड़ का फंड तैयार कर सकते हैं। अपनी जरूरतों को पूरा करते हुए अपने भविष्य को संवार सकते है। एसआईपी निर्धारित दिन आपकी पसंदीदा म्यूचुअल फंड स्कीम में पहले से तय राशि बैंक खाते से लेकर निवेश कर देता है। शेयर बाजार में तेजी है या मंदी इसका कोई र्फक नहीं पड़ता है। एसआईपी म्यूचुअल फंड में निवेश जारी रखता है। इस प्रकार से धीरे धीरे आपके पास मोटा फंड जमा होता जाएगा।
यह भी पढ़ें – SEBI ने लॉन्च किया मोबाइल एप Saa₹thi
अलग अलग सेक्टर की कंपनियों में होता है निवेश
एसआईपी में निवेश करने के कई फायदे है। क्योंकि एसआईपी आपके रुपए को अलग अलग सेक्टर की सभी बड़ी कंपनियों में निवेश करता है। आपका पैसा अलग अलग सेक्टर की कंपनियों में निवेश किया जाता है तो इससे आपको काफी मुनाफा होता है। निवेशकों से एक अपील है कि एसआईपी सेबी और एएमएफआई जारी किए गए नियमों को ध्यान पर जरूर पढ़ लें।
यह भी पढ़ें – Post Office Scheme: पोस्ट ऑफिस की बुजुर्गों के लिए खास योजना, बेहतर ब्याज दर के साथ कई फायदे