अगर बैंक हड़ताल होती तो बैंक उपभोक्ताओं को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता। बैंक लगातार 4 दिन यानी 28 से 31 जनवरी तक बैंक बंद रहते। 30 और 31 जनवरी को बैंक कर्मचारी हड़ताल करते 28 जनवरी को महीने का चौथा शनिवार और 29 जनवरी को रविवार होने की वजह से बैंक बंद ही रहता। पर अब यह मुसीबत टल गई है।
AIBEA महासचिव सी एच वेंकटचलम ने बताया कि, बैंक कर्मचारियों की 5 अहम मांगें हैं। पहली बैंकिंग वर्किंग कल्चर में सुधार, बैंकिंग पेंशन अपडेट किया जाए, राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (NPS) को खत्म किया जाए, वेतन को रिवाइज किया जाए और सभी काडर में भर्तियां की जाए।
अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ के महासचिव सीएच वेंकटचलम के अनुसार, भारतीय बैंक संघ (IBA) 31 जनवरी को यूनियनों के साथ बैठक करने के लिए सहमत हो गया। इस पर सुलह बैठक में फैसला लिया गया कि, तीन सामान्य मुद्दों पांच दिवसीय बैंकिंग, पेंशन का अपडेशन और पुरानी पेंशन योजना की बहाली पर 31 जनवरी को चर्चा की जाएगी।