Air India अभी Tata Sons की नहीं हुई, जानिए सरकार ने क्या दी सफाई
OYO लाएगी 8430 करोड़ का आईपीओहॉस्पिटेलिटी कंपनी ओयो (OYO) भी आईपीओ लाने की रेस में कूद गई है। कंपनी ने 8430 करोड़ का आईपीओ लाने के लिए बाजार नियामक सेबी के पास आवेदन किया। आईपीओ में सात हजार करोड़ रुपए के नए इक्विटी शेयर जारी होंगे। जबकि 1,430 करोड़ रुपए के शेयर कंपनी के मौजूदा शेयर होल्डर बेचेंगे। इस आईपीओ में कंपनी के फाउंडर रितेश अग्रवाल कोई शेयर नहीं बेचेंगे।
LIC उपभोक्ताओं के लिए जरूरी खबर, अब मोबाइल पर मिलेंगे सभी अपडेट, जल्दी दीजिए ये जानकारियां
पारस डिफेंस ने किया मालामालपारस डिफेंस की बंपर लिस्टिंग हुई है। कंपनी के शेयर बीएसई पर इश्यू प्राइस 175 रुपए से 171.43 फीसदी ऊपर पर 475 रुपए पर लिस्ट हुए। जबकि एनएसई पर इसके शेयर 168 फीसदी प्रीमियम के साथ 469 रुपए पर लिस्ट हुए। कंपनी ने पहले दिन निवेशकों को पैसे के तीन गुना कर दिए। शेयर 492 रुपए पर बंद हुए।