scriptशेयर मार्केट से इस साल नहीं होगी कमाई! अमरीकी ब्रोकरेज कंपनी बोफा सिक्योरिटीज ने घटाया निफ्टी का टारगेट | American brokerage company BofA Securities reduced the target of Nifty | Patrika News
कारोबार

शेयर मार्केट से इस साल नहीं होगी कमाई! अमरीकी ब्रोकरेज कंपनी बोफा सिक्योरिटीज ने घटाया निफ्टी का टारगेट

Share Market: अमरीकी ब्रोकरेज कंपनी बोफा सिक्योरिटीज ने रिपोर्ट जारी करते हुए इस साल निफ्टी में 6% की गिरावट का अनुमान लगाया है। बोफा सिक्योरिटीज के मुताबिक भारतीय शेयर मार्केट इस साल अगस्त या सितंबर में 14,500 तक जा सकता है।
 

Jun 23, 2022 / 11:27 am

Abhishek Kumar Tripathi

american-brokerage-company-bofa-securities-reduced-the-target-of-nifty.jpg

American brokerage company BofA Securities reduced the target of Nifty

Share Market: भारतीय शेयर मार्केट में निवेश करने वालों के लिए बुरी खबर है। अमरीकी ब्रोकरेज कंपनी बोफा सिक्योरिटीज के मुताबिक भारतीय शेयर मार्केट का निफ्टी (Nifty) इस साल अगस्त से सितंबर तक 6% गिरावट के साथ 14,500 तक जा सकता है। बोफा सिक्योरिटीज ने अपनी नई रिपोर्ट जारी करते हुए यह अनुमान लगाया है। वहीं इससे पहले बोफा सिक्योरिटीज ने अनुमान लगाते हुए बताया था कि भारतीय शेयर मार्केट का निफ्टी (Nifty) साल के अंत कर 16,000 के आकड़े को टच करेगा।
बोफा सिक्योरिटीज ने अनुमान घटाने हुए बताया है कि पहले कंपनियों के पास सस्ता माल भंडार का मार्केट में सकारात्मक प्रभाव पड़ रहा था, लेकिन वह अब खत्म हो गया है। इसके कारण कंपनियों की कमाई में भी कमी आएगी। इसके साथ ही कच्चे तेल की कीमतों में भी लगातार तेजी देखी जा रही है, जो शेयर मार्केट को कमजोर कर रहा है। वहीं निकट भविष्य में भी ब्रोकरेज कंपनी ने अमरीका में मंदी की आशंका, कच्चे तेल की कीमते उच्च स्तर पर बने रहने की उम्मीद जताई है, जो शेयर मार्केट में गिरावट की वजह बन सकता है।

नकारात्मक घटनाएं शेयर मार्केट शेयर मार्केट में गिरावट की बनेंगी वजह

बोफा सिक्योरिटीज के अनुसार अधिकांश नकारात्मक घटनाओं अगले दो-तीन महीनों में सामने आने की संभावना है, जिससे मार्केट में गिरावट आ सकती है। बोफा सिक्योरिटीज की रिपोर्ट में बताया गया है कि नकारात्मक घटनाएं शेयर मार्केट को गिरावट की प्रमुख वजह बनेंगी, जो अगस्त-सितंबर तक बाजार को नीचे की ओर ले जा सकती हैं।

हाई से 16% नीचे हैं निफ्टी (Nifty)
आपको बता दे कि भारतीय शेयर मार्केट का निफ्टी (Nifty) का अभी हाई से 16% नीचे ट्रेड कर रहा है। इसका अब तक रिकार्ड हाई 18,604.45 है, जो पिछले साल अक्टूबर महीने में बना था। इसके बाद से लगातार निफ्टी में उतार चढ़ाव के साथ गिरावट जारी है। यह अक्टूबर महीने के हाई से 16% नीचे आ गया है।
 

शेयर मार्केट से इस साल नहीं होगी कमाई!

अगर बोफा सिक्योरिटीज के द्वारा लगाए गए अनुमान सही होते हैं तो शेयर मार्केट में गिरावट जारी रह सकती है, जिसके कारण निवेशकों के पोर्टफोलियो में गिरावट जारी रह सकती है। हालांकि मार्केट एक्सपर्ट के अनुसार लंबे समय के निवेशकों को इससे डरने की जरुरत नहीं है।

डॉलर के मुकावले रुपए में जारी है गिरावट

डॉलर के मुकावले रुपए में लगातार गिरावट जारी है। वर्तमान में 1 डॉलर 78.26 रुपए पर पहुंच गया है। शेयर मार्केट एक्सपर्ट मार्केट में गिरावट की एक वजह इसे भी मानते हैं।

यह भी पढ़ें

एशिया का सबसे ज्यादा पैसा गंवाने वाला IPO बना LIC, दूसरे स्थान पर दक्षिण कोरिया की कंपनी

 

Hindi News / Business / शेयर मार्केट से इस साल नहीं होगी कमाई! अमरीकी ब्रोकरेज कंपनी बोफा सिक्योरिटीज ने घटाया निफ्टी का टारगेट

ट्रेंडिंग वीडियो