नकारात्मक घटनाएं शेयर मार्केट शेयर मार्केट में गिरावट की बनेंगी वजह
बोफा सिक्योरिटीज के अनुसार अधिकांश नकारात्मक घटनाओं अगले दो-तीन महीनों में सामने आने की संभावना है, जिससे मार्केट में गिरावट आ सकती है। बोफा सिक्योरिटीज की रिपोर्ट में बताया गया है कि नकारात्मक घटनाएं शेयर मार्केट को गिरावट की प्रमुख वजह बनेंगी, जो अगस्त-सितंबर तक बाजार को नीचे की ओर ले जा सकती हैं।
हाई से 16% नीचे हैं निफ्टी (Nifty)
आपको बता दे कि भारतीय शेयर मार्केट का निफ्टी (Nifty) का अभी हाई से 16% नीचे ट्रेड कर रहा है। इसका अब तक रिकार्ड हाई 18,604.45 है, जो पिछले साल अक्टूबर महीने में बना था। इसके बाद से लगातार निफ्टी में उतार चढ़ाव के साथ गिरावट जारी है। यह अक्टूबर महीने के हाई से 16% नीचे आ गया है।
शेयर मार्केट से इस साल नहीं होगी कमाई!
अगर बोफा सिक्योरिटीज के द्वारा लगाए गए अनुमान सही होते हैं तो शेयर मार्केट में गिरावट जारी रह सकती है, जिसके कारण निवेशकों के पोर्टफोलियो में गिरावट जारी रह सकती है। हालांकि मार्केट एक्सपर्ट के अनुसार लंबे समय के निवेशकों को इससे डरने की जरुरत नहीं है।
डॉलर के मुकावले रुपए में जारी है गिरावट
डॉलर के मुकावले रुपए में लगातार गिरावट जारी है। वर्तमान में 1 डॉलर 78.26 रुपए पर पहुंच गया है। शेयर मार्केट एक्सपर्ट मार्केट में गिरावट की एक वजह इसे भी मानते हैं।