स्टार अलायंस की सदस्य और टाटा ग्रुप की एयरलाइंस कंपनी एयर इंडिया ने भारत के 74वें गणतंत्र दिवस समारोह के मौके पर घरेलू नेटवर्क पर अपनी उड़ान टिकटों पर छूट सहित ऑफर लॉन्च किया है। इसके तहत कंपनी मात्र 1705 रुपये की शुरुआती कीमत पर हवाई सफर ऑफर कर रही है। इस ऑफर की शुरुआत शनिवार से शुरू हो चुकी है जो कि 23 जनवरी तक रहेगी।
यह ऑफर शनिवार 21 जनवरी से शुरू हो रहा है, जो सोमवार 23 जनवरी तक वैध होगा। एयरलाइन के अधिकृत ट्रैवल एजेंटों सहित सभी एयर इंडिया बुकिंग प्लेटफॉर्म पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। ये रियायती टिकट इकोनॉमी क्लास में उपलब्ध होंगे और 1 फरवरी से 30 सितंबर 2023 तक भारत में घरेलू नेटवर्क पर यात्रा के लिए लागू होंगे।
कम प्राइज में हवाई यात्रा करने का अच्छा मौका! Go First एयरलाइंस सस्ते में दे रही देश-विदेश घूमने का मौका
दिल्ली से मुंबई — 5075 रुपए
चेन्नई से दिल्ली — 5895 रुपए
बेंगलुरू से मुंबई — 2319 रुपए
दिल्ली से उदयपुर — 3680 रुपए
दिल्ली से गोवा — 5656 रुपए
दिल्ली से पोर्ट ब्लेयर — 8690 रुपए
दिल्ली से श्रीनगर — 3730 रुपए
अहमदाबाद से मुंबई — 1806 रुपए
गोवा से मुंबई — 2830 रुपए
दीमापुर से गुवाहाटी — 1783 रुपए