हिंडनबर्ग ने रिपोर्ट में दावा किया है कि गौतम अडानी स्टॉक हेराफेरी और लेखा धोखाधड़ी में शामिल हुए हैं, जिसकी वह पिछले 2 सालों से जांच कर रहे है। इसके लिए हिंडनबर्ग ने अडानी ग्रुप के पूर्व वरिष्ठ अधिकारियों सहित कई लोगों का इंटरव्यू लिया है। इसके साथ ही हजारों डॉक्यूमेंट की जांच की है और जांच के लिए लगभग एक दर्जन विभिन्न देशों का दौरा किया है।
मार्केट ओपन होने पर आज अदानी टोटल गैस , अदानी एंटरप्राइजेज , अदानी ट्रांसमिशन , अदानी ग्रीन एनर्जी , अदानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन , अदानी पावर और अदानी विल्मर के शेयर 1% से 4% की गिरावट के साथ करबार कर रहे थे, लेकिन इस रिपोर्ट के बाद सभी शेयर में बड़ी गिरावट देखी जा रही है, जिसके कारण अदानी ग्रुप के इन शेयर्स के कुल मार्केट कैप 46,086 करोड़ रुपए से अधिक की गिरावट देखी जा रही है।