Aadhaar Card: अपने वॉलेट में फिट होने वाले एटीएम जैसे आधार कार्ड कैसे प्राप्त करें
ऐसे अपडेट करें अपना Aadhaar card :—
— सबसे पहले आप आधिकारिक uidai.gov.in की वेबसाइट पर जाएं और “अपडेट आधार” सेक्शन का चुनाव करें।
— इसके बाद अपने आधार में पता अपडेट करें लिंक पर क्लिक करना होगा।
— अब आपके सामने एक और पेज खुलता है जहां आप आप अपने पते को अपडेट कर सकते हैं।
— अब आपको प्रोसीड टू अपडेट आधार यानी कि आधार अपडेट करने के लिए आगे बढ़ें वाले लिंक पर क्लिक करना होगा।
— इस पेज पर मांगी गई पूरी जानकारी दर्ज करें। इसके बाद आपको अपना आधार नंबर और कैप्चा (पेज पर दिखाया जाने वाला captcha) दर्ज करने के लिए कहा जाएगा।
— इसके बाद आपको ओटीपी भेजें बटन पर क्लिक करना होगा।
Aadhaar Card : Aadhaar PAN Link : इन आसान तरीके से आधार-पैन को करें लिंक, वरना बेकार हो जाएगा पैन कार्ड
— आपके आधार कार्ड से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर छह अंकों का एक OTP प्राप्त होगा, जिसे आपको दर्ज करना होगा।
— इसके बाद ही आप अपने जनसांख्यिकी डेटा को अपडेट कर पाएंगे। इसके लिए आपको बस जनसांख्यिकी डेटा demographics data पर क्लिक करना होगा।
— अब आपको नई जानकारी दर्ज करनी होगी और प्रोसीड Proceed बटन पर क्लिक करना होगा।
— सबसे आखिरी में, आपको जरूरी दस्तावेज अपलोड करने के लिए भी कहा जाएगा जो आपके आधार कार्ड में किए जाने वाले परिवर्तनों को मान्य करते हैं।
Aadhaar Card: कहां-कहां यूज हो रहा है आपका आधार, ये है जानने का आसान तरीका
ऑनलाइन अपडेट के लिए आवश्यक दस्तावेज:—
आधार कार्ड में प्रत्येक प्रकार के अपडेट के लिए कुछ सत्यापन की आवश्यकता होती है। नाम के लिए, आपको प्रूफ ऑफ आइडेंटिटी (पीओआई) की स्कैन कॉपी की जरूरत है और जन्म तिथि के लिए, आपको जन्म तिथि के प्रूफ की स्कैन कॉपी की आवश्यकता होगी। बता दें कि, अगर आप एड्रेस अपडेट करने जा रहे हैं तो आपके पास प्रूफ ऑफ एड्रेस (पीओए) की स्कैन कॉपी होनी चाहिए। अगर आप सिर्फ भाषा को अपडेट करना चाहते हैं, तो आपको इसके लिए कोई दस्तावेज जमा करने की जरूरत नहीं है।