कमियों को समय पर करें दुरुस्त
कई बार ऐसा भी देखने में आता है कि आधार में गड़बड़ी के कारण काम अधर में लटक जाता है, जिससे आपको परेशानी का सामना करना पड़ता है। आधार में कुछ गड़बड़ है तो आपको घबराने की जरूत नहीं है। आप आधार कार्ड की कमियों को समय रहते दुरुस्त कर लें। नए नियमों को अनुसार आधार कार्ड में अगर जन्मतिथि गलत है तो घर बैठे ठीक कर सकते हैं।
Aadhaar Card : आधार से होने वाले फ्रॉड से बचना है, तो भूल से भी ना करें ये गलतियां
UIDAI के अनुसार केवल डिक्लेयर्ड या अनवेरिफाइड डेट ऑफ बर्थ को ऑनलाइन अपडेट कर सकते है। इसके लिए आपको डेट ऑफ बर्थ अपडेट करने के लिए जरूरी दस्तावेज की स्कैन की गई कॉपी को अपलोड करन होगा। इस बारे में UIDAI ने एक ट्वीट कर कहा है, #AadhaarOnlineServices आप नीचे दिए गए लिंक के जरिए अपने आधार में ऑनलाइन ही जन्म की तारीख अपडेट कर सकते हैं।
सावधान! Aadhaar Card का गलत इस्तेमाल पड़ेगा महंगा, UIDAI लगा सकता है 1 करोड़ तक का जुर्माना
50 रुपए प्रति अपडेट:—
ऑनलाइन पोर्टल पर किसी भी तरह के अपडेट के लिए आपको 50 रुपए प्रति अपडेट की दर से का खर्च होगा। UIDAI ने कहा है कि आधार से जुड़ी इन सेवाओं का लाभ उठाने के लिए आधार में आपका वर्तमान मोबाइल नंबर अपडेटेड होना चाहिए। साथ ही कहा गया है कि अगर आप किसी तरह की सहायता चाहते हैं या आपको कोई सवाल पूछना है तो आप 1947 पर कॉल कर सकते हैं या Help@Uidai.Gov.In पर ईमेल भेज सकते हैं।
Aadhaar Card Update : बिना रजिस्ट्रेशन मोबाइल नंबर के आधार को ऐसे करें डाउनलोड, जानिए स्टेप टू स्टेप प्रोसेसर