scriptअमरीकी फेडरल बैंक अध्यक्ष जेरोम पॉवेल के एक बयान से भारतीय शेयर बाजार में हाहाकार, सेंसेक्स 1400 अंकों से ज्यादा लुढ़का | A statement by US Federal Bank caused outcry in Indian stock market | Patrika News
कारोबार

अमरीकी फेडरल बैंक अध्यक्ष जेरोम पॉवेल के एक बयान से भारतीय शेयर बाजार में हाहाकार, सेंसेक्स 1400 अंकों से ज्यादा लुढ़का

अमरीका के फेडरल रिजर्व के अध्यक्ष जेरोम पॉवेल के हालिया बयान से ग्लोबल बेंच मार्क निगेटिव रहने का असर भारत में भी दिख रहा है। पावेल ने कहा था कि केंद्रीय बैंक बढ़ती मुद्रास्फीति के खिलाफ अपनी लड़ाई में पीछे नहीं हटेगा। जिससे नकारात्मक संकेतों को देखते हुए भारतीय शेयरों में सोमवार की सुबह तेजी से गिरावट आई। पॉवेल ने जैक्सन होल, व्योमिंग में केंद्रीय बैंकिंग सम्मेलन में एक भाषण में कहा कि मुद्रास्फीति के नियंत्रण में होने तक अमरीकी अर्थव्यवस्था को “कुछ समय के लिए” सख्त मौद्रिक नीति की जरूरत होगी।

Aug 29, 2022 / 11:16 am

Swatantra Jain

,

स्टॉक मार्केट में निवेश करने से पहले ध्यान रखने वाली 10 बातें,

कहीं न कहीं, ग्लोबल मंदी की आहट धीरे धीरे भारत में भी सुनाई देना शुरू हो गई है और अब इसका असर शेयर मार्केट पर भी पड़ता नजर आ रहा है। बुरी खबर ये है कि अभी तक भारतीय शेयर बाजार इस मंदी की आहट से दूर थे, लेकिन इस हफ्ते के पहले ही कारोबारी दिन यानी सोमवार को भारतीय शेयर बाजारों में भी काफी बंपर गिरावट देखने को मिली है। इस गिरावट को अमरीकी फेडरल बैंक के चेयर जेरोम पॉवेल के उस बयान से जोड़ा जा रहा है जिसमें उन्होंने स्पष्ट कहा था कि उनकी पहली प्राथमिकता महंगाई को काबू करना है, शेष चीजें अपने आप काबू में आ जाएंगी। प फेडरल ओपन मार्केट कमेटी (एफओएमसी) का फोकस अभी महंगाई को वापस 2 फीसदी के लक्ष्य पर लाने पर है।
ग्लोबल मार्केट के संकेतों से गिरा भारतीय शेयर बाजार

शुक्रवार को अमरीका बाजार में भारी गिरावट के बाद सोमवार को ग्लोबल मार्केट से मिले बेहद खराब संकेतों से हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार यानी 29 अगस्त 2022 को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत भारी गिरावट के साथ हुई। सोमवार को BSE और NSE दोनों ही बेहद धीमी शुरुआत के साथ लाल निशान पर खुले।
सेंसेक्स में 2 फीसदी से भी ज्यादा की गिरावट

बाजार में चौतरफा बिकवाली से BSE का मेन इंडेक्स सेंसेक्स 1460 अंक गिरकर खुला। इस दौरान सेंसेक्स में 2 फीसदी से भी ज्यादा की गिरावट देखने को मिली थी। वहीं निफ्टी की शुरुआत 370 अंक गिरकर 17,200 के नीचे हुई। कारोबार की शुरुआत में ही सेंसेक्स पैक के 30 में से 30 शेयरों में गिरावट देखने को मिली। कमजोर ग्लोबल संकेतों से सभी सेक्टर्स लाल निशान में थे। सबसे ज्यादा गिरावट निफ्टी आईटी इंडेक्स में 4।57% रही। इसके अलावा, बैंक निफ्टी (2।63%), मेटल (2।89%), रियल्टी (2।90%), ऑटो (1।85%) टूटे हैं।

फेडरेल बैंक के चेयरमैन ने बयान के बाद आई गिरावट

बता दें कि अमेरिका फेडरल बैंक के चेयरमैन ने कहा है कि महंगाई पर काबू पाने में समय लगेगा। महंगाई के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी। आगे भी ब्याज दरों में बड़ी बढ़ोतरी की जरूरत संभव है। फेड चेयरमैन के बयान से ग्लोबल मार्केट में भारी गिरावट आई है। FIIs ने शुक्रवार को कैश में 51 करोड़ रुपये की बिकवाली की जबकि DIIs ने 454 करोड़ रुपये की खरीदारी की।

Hindi News / Business / अमरीकी फेडरल बैंक अध्यक्ष जेरोम पॉवेल के एक बयान से भारतीय शेयर बाजार में हाहाकार, सेंसेक्स 1400 अंकों से ज्यादा लुढ़का

ट्रेंडिंग वीडियो