बुरहानपुर

चोरी करने खेत में घुसा चोर खुद हादसे का शिकार होकर 120 फीट गहरे कुएं में जा गिरा

MP News : ग्राम उमरदा में चोर एक खेत से बिजली की केबल चुराते समय 120 फीट गहरे कुएं में जा गिरा। मामला सामने आने के बाद पुलिस और एसडीआरएफकी टीम ने रेस्क्यू कर कुएं बाहर निकाला।

बुरहानपुरAug 10, 2024 / 09:12 am

Faiz

MP News : मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले के अंतर्गत आने वाली नेपानगर तहसील के उमरदा गांव में गुरुवार देर रात को यहां स्थित एक खेत में केबल चोरी करने घुसा चोर खुद ही हादसे का शिकार होकर 120 फीट गहरे कुएं में जा गिरा। मामले का खुलासा शुक्रवार शाम को उस समय हुआ, जब एक ग्रामीण मौके से गुजरा। इसके बाद देर रात तक ग्रामीणों द्वारा कई प्रयास किए गए, लेकिन शख्स को कुए से बाहर नहीं निकाला जा सका। आखिरकार एसडीआरएफ और स्थानीय पुलिस की टीम आज सुबह मौके पर पहुंची और 5 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद शख्स को रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाला।
मिली जानकारी के अनुसार, दो युवक गुरुवार रात के समय उमरदा गांव के केले के खेत में केबल चोरी के लिए गए थे। इस दौरान एक युवक का पैर फिसला और वो सीधे 120 फीट गहरे कुएं में जा गिरा। हालांकि, साथी चोर को कुएं में गिरता देख अन्य साथी चोर मौके से फरार हो गया। सुबह स्थानीय लोगों ने शिकारपुर थाना पुलिस को सूचना दी। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने एसडीआरएफ की मदद से हादसे का शिकार हुए चोर मिथुन चौहान निवासी डवाली को कुएं बाहर निकाला। को रेस्क्यू कर कुएं से बाहर निकाला।

यह भी पढ़ें- अब रील बनाते दिखाई दिये तो होगी जेल, इस तरह रखी जा रही आप पर नजर, भूलकर भी गलती न करें

मामले की जांच में जुटी पुलिस

युवक को सुरक्षित बाहर निकालने के बाद उसकी पड़ताल की गई। रात के अंदेरे में कुएं की गहराई में गिरने के कारण उसे कुछ चोटें भी आई हैं। फिलहाल, पुलिस उसे प्राथमिक उपचार के लिए जिला चिकित्सालय ले गई, जहां उसे भर्ती कर लिया गया है। फिलहाल, शिकारपुरा पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है।

Hindi News / Burhanpur / चोरी करने खेत में घुसा चोर खुद हादसे का शिकार होकर 120 फीट गहरे कुएं में जा गिरा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.