क्या कहते हैं इतिहासकार
बुरहानपुर के इतिहासकार होशंग हवलदार ने कहा कि हैहेय वंशी राजा आशा अहीर ने यह किला बनाया था। जहां पर शिव मंदिर बना हुआ है। इसका जिक्र तापी महापुराण में दिया हुआ है। किदवंती है कि अजय अमर अश्वत्थामा आज भी ताप्ती नदी में स्नान कर गुप्तेश्वर मंदिर के बिल रास्ते से निकलकर असीरगढ़ किले पर पहुंचते हैं। इनकी पूजा का प्रमाण यह है कि शिवलिंग पर ताजा फूल चढ़ा होता है और यह फूल बहुत अनोखा होता हैं, यह उन्होंने खुद भी देखा है।