बुरहानपुर

‘आंदोलन के समय ही हो गई थी शेख हसीना के तख्तापलट की तैयारी’ बांग्लादेश से MP लौटे छात्र ने सुनाया आंखों देखा हाल

मध्य प्रदेश के बुरहानपुर का रहने वाला है MBBS का स्टूडेंट अदीब उद्दीन सिद्दीकी, घर लौटते ही सुनाई बांग्लादेश में तख्तापलट की कहानी, कॉलेज से 5 किमी की दूरी पर ही आगजनी, गोलीबारी से थी दहशत

बुरहानपुरAug 17, 2024 / 05:23 pm

Sanjana Kumar

आरक्षण ने बांग्लादेश अशांति फैलाई। सरकार द्वारा एक विशेष वर्ग को आरक्षण दिए जाने का विरोध छात्र संगठन कर रहा था। छात्र आंदोलन की चिंगारी ने बड़ा रूप लिया। सरकार के खिलाफ आंदोलन के समय से ही ततापलट की तैयारी हो रही है जो हो गई, यह आरक्षण का विरोध कर रहे छात्रों की जीत है।

यह बात बांग्लादेश के ढाका सेंटर इंटरनेशनल मेडिकल कॉलेज (Dhaka Centre International Medical College) में एमबीबीएस (MBBS) की पढ़ाई आंदोलन के चलते अधूरी छोडकऱ बुरहानपुर (Burhanpur) लौटे छात्र अदीब उद्दीन सिद्दीकी ने कही। बांग्लादेश में सरकार का तख्तापलट होने के बाद छात्र ने कहा कि बांग्लादेश में सबकुछ सामान्य था, लेकिन विद्यार्थियों के बीच आरक्षण को लेकर संघर्ष शुरू हो गया जो धीरे-धीरे बढ़ गया। सरकार इस आंदोलन को रोकने में नाकाम रही।

जुलाई में कॉलेज से 5 किलोमीटर दूर पर ही आगजनी और गोलीबारी

जुलाई माह में मेरे कॉलेज से 5 किलोमीटर दूर पर ही आगजनी और गोलीबारी की घटना हुई थी, तभी से ही हमें अंदाजा हो गया था कि यह आंदोलन शांत नहीं होगा। इसलिए हमने अपने आप को हॉस्टल में सुरक्षित कवर कर भारत आने की तैयारी शुरू कर दी थी। रात के समय आंदोलन नहीं हो रहे थे। इसलिए रात के समय कॉलेज के बाहर निकलकर सुरक्षित भारत लौट आए।

हमारे साथ पढ़ने वाले कई छात्र भी थे इस आंदोलन का हिस्सा

छात्र अदीब ने बताया कि बांग्लादेश (bangladesh) में हमारे साथ पढ़ने वाले कई छात्र भी इस आंदोलन का हिस्से बने, लेकिन मप्र के हम तीन छात्र आंदोलन से दूर रहे। सरकार का तख्तापलट होने के बाद अब स्थिति सामान्य होने की उम्मीद है, क्योंकि गुस्सा सरकार पर था। इंटरनेट से लेकर मोबाइल सेवाएं भी शुरू हो रही हैं।

अब आ रहे हैं मैसेज स्थिति सामान्य, कॉलेज खुलना शुरू

बांग्लादेश (Bangladesh) में स्थिति सामान्य होने के बाद कर्फ्यू हट रहा है। यूनिवर्सिटी की तरफ से मैसेज मिलने के बाद ही पढ़ाई पूरी करने जाएंगे। क्योंकि कुछ कॉलेज खुलना शुरू हो गए। हमारे साथ पढ़ने वाले सभी बच्चे सुरक्षित भारत लौट आए है।

ये भी पढे़ं: MP Ladli Behna Yojana रक्षाबंधन से पहले CM ने फिर किया बड़ा ऐलान, लाडली बहनों को मिलेंगे 1500 रुपए

संबंधित विषय:

Hindi News / Burhanpur / ‘आंदोलन के समय ही हो गई थी शेख हसीना के तख्तापलट की तैयारी’ बांग्लादेश से MP लौटे छात्र ने सुनाया आंखों देखा हाल

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.