बताया जा रहा है कि बुरहानपुर विधानसभा सीट के अंतर्गत आने वाले ग्राम दापोरा में जनसंपर्क के दौरान छत्रपति शिवाजी महाराज के प्रतिमा पर अर्चना चिटनिस को माल्यार्पण करने से रोका गया है। अर्चना चिटनीस के सहायक निज सचिव शिवाजी महाराज के प्रतिमा पर माल्यार्पण करने पहुंचे तो भीड़ ने हाथ पकड़ कर उन्हें नीचे उतार दिया। भाजपा प्रत्याशी का समाज जनों ने ही जमकर विरोध किया। अर्चना चिटनीस के विरोध का वीडियो कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल होने लगा है।
यह भी पढ़ें- भाजपा कार्यकर्ता की दबंगई, सरपंच की कर दी बेरहमी से पिटाई, वीडियो वायरल
विरोध का वीडियो वायरल
आपको बता दें कि इस सीट से हर्षवर्धन सिंह चौहान भाजपा से टिकट की मांग रहे थे, लेकिन पार्टी ने उनके बजाय पूर्व मंत्री अर्चना चिटनीस को यहां से अपना प्रत्याशी बनाया है। इससे नाराज होकर हर्षवर्धन सिंह निर्दलीय ही चुनावी मैदान में उतर आए हैं। इसके बाद से बीजेपी प्रत्याशी का कई जगह विरोध देखने को मिल रहा है। वहीं, दूसरी तरफ कांग्रेस ने मौजूदा विधायक ठाकुर हर्षवर्धन सिंह शेरा को टिकट देकर अपना उम्मीदवार बनाया है। बता दें कि पिछले चुनाव में हर्षवर्धन सिंह इस सीट से निर्दलीय चुनाव जीते थे।