बता दें कि, मुख्य रूप से आकाश के पास मुगलकालीन, ब्रिटिशकालीन, जाॅर्ज क्वाइन समेत वर्तमान में चलने वाले नए नोटों का खास कलेक्शन है। मौजूदा समय तो 10 रुपए के नए नोट की गड्डी बैंकों के पास तक नहीं मिलती, लेकिन आकाश के पास इसका भी कलेक्शन है।
यह भी पढ़ें- सरकारी बीज का कमाल, लहलहा उठीं फसलें, किसान बोले- बढ़ गया उत्पादन
आकाश के पास प्राचीन काल के सिक्के
आकाश के अनुसार, उन्होंने 1300 ईसवीं से लेकर अबतक के सिक्कों का संग्रहण कर रखा है। कुछ सिक्के ब्रिटिशकाल और मुगलकाल से भी पहले के हैं। उनके पास ऐसे करीब एक लाख सिक्के हैं। इसमें चांदी, तांबे, पीतल और राम दरबार के टोकन के अलावा संत करतारदास के टोकन भी मौजूद हैं।
यह भी पढ़ें- कोरोना का महा विस्फोट : 24 घंटे में सामने आए 9603 नए संक्रमित, यहां हालात सबसे खराब
बुरहानपुर में ही क्यों है यह नायाब संग्रहण
आपको ये भी बता दें कि, चौदह से लेकर अठारहवीं शताब्दी के बीच बुरहानपुर में टकसाल हुआ करती थी। इसमें सोने, चांदी, तांबा, पीतल आदि धातुओं के कई तरह के सिक्के ढाले जाते थे। ऐसा कहा जाता है कि, इन सिक्कों को खास मौकों पर जनता में बांटा जाता था। यहां की टकसाल में ढाले गए सोने के सिक्कों की शुद्धता देशभर में मशहूर थी। इस टकसाल में कई मुगल बादशाहों और शासकों द्वारा जन्मदिन, शादी की सालगिरह, नगर में प्रथम प्रवेश, किसी युद्ध में विजय के बाद शौर्य अवसर के साथ साथ अन्य खास मौकों पर सिक्के ढलवाए जाते थे। उन्हीं सिक्कों को आकाश ने आज भी सहेजकर रखा हुआ है।
बस और ट्रक में जोरदार भिड़ंत, पुलिया के नीचे गिरा ट्रक – देखें Video