भगवान भोलेनाथ की बारात धूमधाम से निकाली गई. बारात में शिव तांडव का नृत्य, घोड़े और बग्घी नजर आए. बैंड बाजे, डीजे, त्रिशूल, डमरू, गदा, मंजीरा, आदिवासी ढोल की गूंज भी सुनाई दी. इसमें भक्तों का उत्साह चरम पर दिखा। शहर में दिनभर शिवजी की भक्ति का उल्लास छाया रहा।
सोमवार को निकली भोले की बारात में जहां बड़ी संख्या में भक्त शामिल हुए, वहीं इस अवसर पर धार्मिक वातावरण भी बन गया। इसमें अलग अलग झांकियां देखते ही बन रही थीं। पं. प्रदीप मिश्रा सीहोरवाले की श्री शिवमहापुराण कथा आयोजन के निमित्त परंपरा और आधुनिकता के संयोजन में भगवान भोले की यह बारात धूमधाम से निकाली गई।
गणपति नाका स्थित गणपति मंदिर से यात्रा की शुरुआत हुई, जो सिंधीपुरा गेट, बुधवारा चौराहा, ढोलीवाड़ा, सुभाष चौक, गांधी चौक, कमल तिराहा, तहसील कार्यालय, नेहरू चौक होते हुए किला स्थित शिव मैदान पहुंचेगी। भाजपा कांग्रेस के नेता भी शामिल हुए।
गौरतलब है कि पंडित मिश्रा की कथा 3 फरवरी से प्रारंभ होगी. यह कार्यक्रम 9 फरवरी तक चलेगा. विख्यात कथा वाचक पंडित मिश्रा को सुनने आनेवाले लाखोें लोगों के लिए यहां भव्य तैयारी की जा रही है.