script5 लाख रुपए तक फ्री इलाज के लिए बन रहे कार्ड | Free treatment up to Rs 5 lakh from Ayushman card | Patrika News
बुरहानपुर

5 लाख रुपए तक फ्री इलाज के लिए बन रहे कार्ड

आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत 5 लाख तक का नि:शुल्क स्वास्थ्य उपचार
 
 

बुरहानपुरDec 12, 2022 / 04:39 pm

Subodh Tripathi

5 लाख रुपए तक फ्री इलाज के लिए बन रहे कार्ड

5 लाख रुपए तक फ्री इलाज के लिए बन रहे कार्ड

बुरहानपुर. 5 लाख रुपए तक के फ्री इलाज के लिए टीम घर-घर जाकर आयुष्मान कार्ड बना रही है, ये काम प्रदेश स्तर पर चल रहा है, कहीं पर टीम पहुंच चुकी है, तो कहीं पहुंचने वाली है, अगर आप भी अपना आयुष्मान कार्ड बनवाना चाहते हैं, तो आप भी अपने नगर पालिका में सम्पर्क करें, ताकि आपको भी आयुष्मान कार्ड घर बैठे ही बनवाने की सुविधा मिल जाए।

आयुष्मान भारत निरामय मध्य प्रदेश योजनान्तर्गत शेष रहे पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए जिले में निरंतर रूप से शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। रविवार को जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रान्तर्गत मेगा आयुष्मान कैम्प का आयोजन सुबह 7 बजे से देर शाम तक जारी रहा। टीम खेत खलियानों और घर-घर तक पहुंची।

शिविर में आयुष्मान टीम के माध्यम से महिलाओं, पुरुषों, बच्चों तथा वृद्धजनों के आयुष्मान कार्ड तैयार किए। हितग्राहियों ने भी आगे आकर इस कार्य में अपनी सहभागिता निभायी। लेपटॉप एवं मोबाइल एप के माध्यम से भी आयुष्मान कार्ड तैयार किए। यदि हितग्राही घर पर नहीं मिले तो, टीम द्वारा उनके कर्तव्य स्थल पर भी पहुंचकर आयुष्मान कार्ड बनाए गए। ग्राम पंचायत दात पहाड़ी के ग्राम पाचोरी में उप सरपंच के सहयोग से नेटवर्क की समस्या के कारण पहाड़ी पर भी चढकऱ आयुष्मान कार्ड बनाए गए। कलेक्टर भव्या मित्तल प्रति 2 घंटे की रिपोर्ट की मॉनीटरिंग करती रही।

ऐसे बने कार्ड

नगर पालिका बुरहानपुर 1872

जनपद बुरहानपुर 4872

जनपद खकनार 4899

नेपानगर 226

शाहपुर 249

यह भी पढ़ें : महाकाल मंदिर पहुंचे अनुपम खेर, धोती पहनकर किए बाबा के दर्शन

12118 आयुष्मान कार्ड बने
दो महीने से आयुष्मान कार्ड नहीं बन पा रहा था, लेकिन रविवार को कार्ड बन गया। अब मैं भी आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत 5 लाख तक का नि:शुल्क स्वास्थ्य उपचार ले सकूंगी। यह बात मेगा आयुष्मान कैम्प में आयुष्मान कार्ड बनवाने आई राजली बाई पति हमजी (78) ने कही। उन्होंने कहा कि वे पिछले दो माह से आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए परेशान हो रही थी। उनके बायोमैट्रिक मशीन में अंगूठे के निशान नहीं आने के कारण दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। बायो मशीन पर हाथ के निशान नहीं आ रहे थे, बार-बार हाथ धुलवाने के प्रयास किए गए। फिर मशीन पर निशान आते ही कार्ड तैयार हुआ।

Hindi News / Burhanpur / 5 लाख रुपए तक फ्री इलाज के लिए बन रहे कार्ड

ट्रेंडिंग वीडियो