scriptजर्मनी और ऑस्ट्रेलिया से पहुंचे विदेशी मेहमान, शाही किला देख बोले ‘अद्भूत’, देखें तस्वीरे | Foreign guests reached MP from Germany and Australia | Patrika News
बुरहानपुर

जर्मनी और ऑस्ट्रेलिया से पहुंचे विदेशी मेहमान, शाही किला देख बोले ‘अद्भूत’, देखें तस्वीरे

World Heritage Week : बुरहानपुर शाही किला देखने जर्मनी और ऑस्ट्रेलिया से पर्यटकों को कोइ चार्ज नहीं देना पड़ा। हर साल की तरह इस साल भी सप्ताह में यह पहले दिन ही नि:शुल्क रहा।

बुरहानपुरNov 20, 2024 / 11:40 am

Avantika Pandey

World Heritage Week
World Heritage Week : विश्व धरोहरों को बढ़ावा देने के लिए 19 से 25 नवंबर तक विश्व धरोहर सप्ताह(World Heritage Week) का आयोजन शुरू किया गया है। यह आयोजन राष्ट्रीय स्तर पर शुरू किया गया है। खास बात ये है कि पहले दिन स्मारकों की एंट्री बिलकुल फ्री रही। इसी कारण बुरहानपुर शाही किला देखने जर्मनी और ऑस्ट्रेलिया से पर्यटकों को कोइ चार्ज नहीं देना पड़ा। हर साल की तरह इस साल भी सप्ताह में यह पहले दिन ही नि:शुल्क रहा।
ये भी पढें- सर्द हवाओं से ठिठुरा मध्य प्रदेश, इन शहरों में लुढ़का पारा

ऐतिहासिक शहर की खास धरोहर

ऐतिहासिक शहर(World Heritage Week)में यहां की धरोहरें भी खासी प्राचीन है। आगरा का ताजमहल से जुड़ी यादे यहां शाही किले के रूप में मौजूद है। जिसे देखने के लिए देश विदेशी मेहमान आते हैं। यहां मुमताज का शाही हमाम खाना, दीवाने आम, दीवाने खास और यहां की ऊंचाई से ताप्ती तट देखते ही बनता है।
ये भी पढें- मां बनी जल्लाद, 5 साल की मासूम बेटी का हाथ खौलते पानी में डाला, हैरान कर देगी वजह

देखें तस्वीरे

tourist

शाही किले पर पहुंचे विदेशी मेहमान

tourist

जर्मनी और ऑस्ट्रेलिया से आए पर्यटक

tourist

Hindi News / Burhanpur / जर्मनी और ऑस्ट्रेलिया से पहुंचे विदेशी मेहमान, शाही किला देख बोले ‘अद्भूत’, देखें तस्वीरे

ट्रेंडिंग वीडियो