डॉक्टरों ने उठाया टीबी मरीजों को गोद लेने का बीड़ा, 135 को बांटी सामग्री
Doctors took initiative to adopt TB patients, distributed material to 135
बुरहानपुर. नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन (नीमा) ने प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान शुरू किया है। इसी के तहत नीमा के सदस्यों ने 135 टीबी मरीजों को गोद लिया। जबकि विधायक सुरेंद्रसिंह ने 20 टीबी मरीजों को गोद लिया। ऐसे कुल 155 मरीजों को उपचार के लिए पोषण आहार वितरण सामग्री बांटी गई। साथ ही निक्षय पोषण रथ को महापौर माधुरी पटेल ने हरी झंडी देकर रवाना किया।
नीमा के प्रदेश जाइंट सेक्रेटरी डॉ. विनोद दुंबवानी ने बताया कि चिकित्सकों का काम ही मानव सेवा करना है। इसी का दायित्व हमारे पूरे संगठन ने उठाया। रविवार को सामग्री वितरण का कार्यक्रम हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष नीमा डॉ. महेश गुप्ता, प्रदेश कोषाध्यक्ष डॉ अरुण कपूर, जिला अध्यक्ष डॉ. अनिल मिसाल, राज्य महिला प्रतिनिधि डॉ. नईमा साइकिलवाला, आरएमओ जिला चिकित्सालय डॉ. भूपेंद्र गौर, जिला क्षय अधिकारी डॉ. आशुतोष जोशी, डीपीएम प्रवीण भार्गव, संजू घर्डे, कार्यक्रम प्रभारी डॉ. जीवन डोले सहित इंदौर से पधारे डॉक्टर्स की उपस्थिति में भगवान धन्वंतरि की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन किया गया।
स्वागत उद्बोधन एवं कार्यक्रम की रूपरेखा डॉ. आशुतोष जोशी द्वारा प्रस्तुत की गई। प्रदेश अध्यक्ष नीमा डॉ. महेश गुप्ता द्वारा आयोजन एवं टीबी के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। मुख्य अतिथि द्वारा उपचाररत टीबी मरीजों को पोषण आहार वितरण किया गया। डॉ. अनिल मिसाल द्वारा आभार व्यक्त किया गया। साथ में डॉ. जीवन डोले, महापौर माधुरी पटेल, पूर्वमहापौर अतुल पटेल द्वारा पोषण रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान डॉ. मोहन मोहनानी आदि चिकित्सक मौजूद थे। डीपीएम ने बताया कि टीबी मरीजों को स्वस्थ्य करने का काम किया है। ताकि जल्द भारत टीबी बीमारी से मुक्त हो।
Hindi News / Burhanpur / डॉक्टरों ने उठाया टीबी मरीजों को गोद लेने का बीड़ा, 135 को बांटी सामग्री