scriptबग्गी पर सवार काला चश्मा लगाकर निकली दुल्हनिया, किया ऐसा डांस की देखते रह गए लोग, VIDEO | bride came out wearing black glasses riding on buggy dance video viral | Patrika News
बुरहानपुर

बग्गी पर सवार काला चश्मा लगाकर निकली दुल्हनिया, किया ऐसा डांस की देखते रह गए लोग, VIDEO

-बग्गी पर सवार होकर निकली दुल्हन-दुल्हन के डांस ने किया देखने वालों को हैरान-काला चश्मा पहने दुल्हन का अजब अंदाज-वीडियो तेजी से हो रहा वायरल

बुरहानपुरJul 09, 2022 / 12:14 pm

Faiz

News

बग्गी पर सवार काला चश्मा लगाकर निकली दुल्हनिया, किया ऐसा डांस की देखते रह गए लोग, VIDEO

बुरहानपुर. मध्य प्रदेश के बुरहानपुर वासियों के बीच उस समय चर्चा का बाजार गर्म हो गया, जब शहर की सड़कों से बग्गी पर सवार एक दुल्हनियां काला चश्मा पहने झूमकर नाचती हुई गुजरी। बग्गी पर सवार दुल्हन को देखकर लोगों ने भी खासा खुशी जाहिर की। लोगों का कहना था कि, जीवन का असल आनंद उसी को है, जो अपने खुशी के पलों को यादगार बनाने के लिए कुछ अलग हटकर करे। बग्गी पर सवार दुल्हन के डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है।


बताया जा रहा है कि, ये दुल्हन की ही इच्छा थी कि, उसकी शादी के समय वो बारात लेकर अपने दूल्हे के घर पहुंचे। ये इच्छा उसने अपने माता पिता के सामने रखी औक माता पिता ने इसे लड़के वालों के सामने रखी, जिसे लड़के वालों ने भी खुशी खुशी स्वीकार कर लिया। इसके बाद माता-पिता ने दुल्हन की इच्छा अनुसार उसे बग्गी पर बैठा कर उसकी बारात निकाली। सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि, काला चश्मा लगाकर बग्गी पर सवार दुल्हन अपने जीवन के सबसे खास पल का किस तरह झूमकर आनंद ले रही है।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8ccko5

बता दें कि, शहर की सिंधी बस्ती की रहने वाली दीपा लाखवानी की परिवार ने इसकी इच्छा के अनुसार ही उसकी बारात निकाली। बारात में महाराष्ट्र, गुजरात समेत राज्य के कई लोग भी शामिल हुए, जो डीजे की धुन पर डांस करते नजर आए। आपको बता दें कि, दीपा लाखवानी ने परिवार के सामने अपनी इच्छा जताते हुए अपनी बारात निकालने की बात रखी थी। जिस को मानते हुए दूल्हे के परिवार ने भी सेहमति देते हुए बारात निकाली। दुल्हन बनी दीपा फिल्मी गीतों पर झूमते हुए नजर आईं।


दुल्हन का समाज को संदेश

दुल्हन दीपा ने लड़कियों और उनके माता-पिता से अपील करते हुए कहा कि, बेटा-बेटी में समानता का भाव रखें और बेटी की इच्छा के अनुसार ही उसकी शादी करें। मेरे परिवार ने मेरी इच्छा के अनुसार शादी की है। मैं इसलिए काफी खुश हूं। साथ ही दुल्हन ने अपने माता-पिता से कहा कि विदाई के समय भी कोई नहीं रोएगा।

Hindi News / Burhanpur / बग्गी पर सवार काला चश्मा लगाकर निकली दुल्हनिया, किया ऐसा डांस की देखते रह गए लोग, VIDEO

ट्रेंडिंग वीडियो