scriptबोर्ड परीक्षा : 1 मार्च से शुरू होगी 10वीं व 12वीं की परीक्षा, जाने टाइम टेबल | Board Examination: Starting from March 1 examination of 10th and 12th | Patrika News
बुरहानपुर

बोर्ड परीक्षा : 1 मार्च से शुरू होगी 10वीं व 12वीं की परीक्षा, जाने टाइम टेबल

– जिले के 14 हजार बच्चें होगी परीक्षा में शामिल- अब पढ़ाई की तैयारियां शुरू

बुरहानपुरDec 21, 2017 / 08:45 pm

ranjeet pardeshi

 Board Examination: Starting from March 1, examination of 10th and 12th, Know Time Table

Board Examination: Starting from March 1, examination of 10th and 12th, Know Time Table

बुरहानपुर. 1 अप्रैल से नया शैक्षणिक सत्र शुरू करने की शासन की घोषणा के बाद से कक्षा 10 व 12वीं के विद्यार्थी परीक्षा की तिथि को लेकर असमंजस में थे। लेकिन गुरूवार को बोर्ड ने टाइम-टेबल घोषित कर छात्रों के इंतजार को खत्म कर दिया है। 1 मार्च से परीक्षाएं शुरू होगी, जो 7 अप्रैल तक चलेंगी।
कक्षा 10वीं की परीक्षा 5 मार्च से होगी। वहीं कक्षा 12वीं का पहला पर्चा 1 मार्च को होगा। जिले में 14 हजार बच्चें कक्षा 10 व 12वीं में अध्ययन रत है। इसमें 10वीं में 8 हजार व 12वीं में 6 हजार के लगभग बच्चें है। बोर्ड ने गुरूवार दोपहर बेवसाइड पर टाइम टेबल अपलोड किया। परीक्षा की तिथि आने के बाद अब विद्यार्थी फायनल परीक्षा की तैयारी में जूट जाएंगे।
36 सेंटरों पर होगी परीक्षा
जिले में परीक्षा संचालन के लिए 36परीक्षा केन्द्र बनाए गए है। इस वर्षअभी तक कोई नया केन्द्र स्वीकृत नहीं हुआ है। जिला शिक्षाधिकारी आरएल उपाध्याय ने बताया कि बोर्ड द्वारा तिथि घोषित कर दी है। इसके संबंध में सभी स्कूलों को निर्देश दिए जाएंगे। वहीं सरकारी स्कूलों में परीणाम सुधारने के लिए भी प्राचार्यों से चर्चा की जाएगी।

कक्षा 10वीं का टाइम-टेबल
5 मार्च : तृतीय भाषा संस्कृत, उर्दू
9 मार्च : पेंटिंग व संगीत (केवल मूक, बधिर व अंध बच्चों के लिए)
13 मार्च: गणित
17 मार्च : विज्ञान
22 मार्च : सामाजिक विज्ञान
27 मार्च : द्वितीय व तृतीय भाषा अंग्रेजी
31 मार्च: आईटी, सेक्यूरेटी
2 अप्रैल : विशिष्ट भाषा हिंदूी, अंग्रेजी, संस्कृत, उर्दू
7 अप्रैल : द्वितीय व तृतीय भाषा हिंदी
(समय 9 बजे से दोप. 12 तक)

कक्षा 12वीं का टाइम-टेबल
1 मार्च : विशिष्ट भाषा हिंदी (व्होकेशनल के छात्रों सहित)
7 मार्च : विशिष्ट भाषा संस्कृत
8 मार्च : विशिष्ट भाषा अंग्रेजी (व्होकेशनल के छात्रों सहित)्र
10 मार्च : द्वितीय भाषा सामान्य हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, उर्दू
12 मार्च : अर्थ शास्त्र
13 मार्च : भारतीय संगीत
14 मार्च : इतिहास, फिजिक्स, व्यवसाय अध्ययन, एली आफ सांइस एंड मेथेमेटिक्स फार एग्रीकल्चर, ड्राइंग एंड पेंटिंग
15 मार्च : ड्राईंग एंड डिजाइनिंग
17 मार्च : बायलॉजी
20 मार्च : हायर मेथमेटिक्स
22 मार्च : राजनीति, एनिमल हस्बेंड्री मिल्कट्रेड पोल्ट्रीफार्मिंग एंड सिरीज, विज्ञान के तत्व, भारतीय कला का इतिहास, गृह प्रबंध पोषण एवं वस्त्र विज्ञान
23 मार्च : बायोक्नालॉजी
26 मार्च : भूगोल, केमिस्ट्री, क्रॉप प्रोडेक्शन एंड हर्टिकल्चर, स्टिल लाईफ एंड डिजाइन, शरीर रचना क्रिया-विज्ञान एवं स्वास्थ्य
27 मार्च : एनएसक्यूएफ, आईटी, स्कूरेटी
28 मार्च : बुक किपींग एंड एकाउटेंसी
31 मार्च : सामाज शास्त्र, मनोविज्ञान, कृषि, होम सांइस, इनवायरमेंटल एज्यूकेशन एंड रूरल डेवलपमेंट, फाउनडेशन कोर्स
2 अप्रैल : इंफॉरमेटिक प्रेक्टिसेस
3 अप्रैल : विशिष्ट भाषा उर्दू
(समय 9 बजे से दोप.12 तक)

Hindi News / Burhanpur / बोर्ड परीक्षा : 1 मार्च से शुरू होगी 10वीं व 12वीं की परीक्षा, जाने टाइम टेबल

ट्रेंडिंग वीडियो