बुरहानपुर

बिना अनुमति डीजे बजा तो पुलिस थाने में मनेगा 31 दिसंबर

नए वर्ष को लेकर पुलिस सर्तक, सड़कों पर हुडतंग करने वालों पर कार्रवाई की तैयारी- शराब पीकर वाहन चलाने वालों की हुईजांच

बुरहानपुरDec 31, 2017 / 01:05 pm

ranjeet pardeshi

bina anumati dj baja to police le jaygi thane

बुरहानपुर. वर्ष 2018 के आगमन के पहले ही पुलिस ने शांति व कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए तैयारी कर ली है। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस ने शनिवार से ही जांच शुरू कर दी। रात के समय प्रमुख चौराहों पर पुलिस बल तैनात हो गया है और कई जगह शराब पीकर वाहन चलाने वाले युवकों की जांच की जा रही है। पुलिस ने लोगों को नए वर्षपर शांति रखने व हुडदंग न मचाने की अपील भी की है।
नए वर्ष पर आधी रात को कई जगह आयोजन होते है। ऐसे में युवा वर्ग बाइकों पर घूमने निकलते है। युवाओं की सुरक्षा को देखते हुए पुलिस ने शराब पीकर वाहन चलाने पर पुलिस तरह प्रतिबंध लगा दिया है। इसके लिए पुलिस मशीन के माध्यम से शराब की जांच कर रही है। ताकि कोई भी उनसे न बच सके। शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर सत कार्रवाई के निर्देश अधिकारियों ने दिए है।
बिना अनुमति के नहीं होगे कोई भी आयोजन
सीएसपी सुनील पाटीदार ने बताया कि शहरों में घटित आगजनी की घटना व उसमें हुई जनहानि को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा की दृष्टि से किसी भी होटल, गार्डन, रेस्टॉरेंट, लॉज, ढाबा द्वारा बिना अनुमति किसी भी नववर्ष की पार्टी का आयोजन नहीं किया जाएगा। अवैधानिक रूप से शराब का विक्रय व निर्धारित स्थान के अतिरिक्त सार्वजनिक स्थानों पर शराब का सेवन करने पर कार्रवाई होगी। शहर व ग्रामीण क्षेत्र में 20 स्थानों पर चेकिंग लगाई जाएगी, तीन सवारी वाहन चलाने, शराब पीकर या तेज आवाज में प्रेशरहॉर्न लगाकर शोर मचाते हुए वाहन चलाते पाए जाने पर कडी कार्रवाई होगी। उन्होंने बताया कि नववर्ष को देखते हुए जिले में 25 फिक्स पिकेट, 20 वाहन चेकिंग पाईंटस, पेट्रोलिंग के लिए 20 चार पहिया वाहन पेट्रोलिंग, एक निर्भया मोबाईल, 16 दो पहिया पेट्रोलिंग मोबाइल व आकस्मिक व्यवस्था के लिए दो रिजर्व पार्टियां तैनात है। 400 का पुलिस बल व्यवस्था में लगाया है।
मंदिरों में रहेगी भीड़, करेंगे दर्शन
नए वर्ष को लेकर शहर के कईमंदिरों में आधी रात को भीड़भाड़ रहेगी। यहां दर्शन के लिए बड़ी संया में लोग पहुंचेगे। वहीं अल सुबह भी लोग मंदिरों में आएंगे। इस दौरान मंदिरों में भजन-किर्तन व अन्य कई कार्यक्रमों का आयोजन होगा।

Hindi News / Burhanpur / बिना अनुमति डीजे बजा तो पुलिस थाने में मनेगा 31 दिसंबर

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.