scriptअजब गजब : यहां बकरे दे रहे दूध, यकीन नहीं तो खुद देख लें वीडियो | 4 Goats are giving milk in burhanpur see video | Patrika News
बुरहानपुर

अजब गजब : यहां बकरे दे रहे दूध, यकीन नहीं तो खुद देख लें वीडियो

-शहर के फॉर्म हाउस में बकरे दे रहे दूध-दूध देने वाले बकरों को देखने रोज उमड़ रही भीड़-फॉर्म हाउस के 4 बकरे दे रहे दूध-लाखों में हैं इन बकरों की कीमत

बुरहानपुरNov 28, 2022 / 03:03 pm

Faiz

News

अजब गजब : यहां बकरे दे रहे दूध, यकीन नहीं तो खुद देख लें वीडियो

बुरहानपुर. अबतक हमने देखा या सुना है कि, जानवरों में बकरी दूध देती है, लेकिन क्या कभी आपने बकरे को दूध देते हुए देखा है ? आप सोच रहे होंगे, कि ये बात मजाक में की जा रही है। लेेकिन, ये बात सौ फीसदी सच है। दरअसल, मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में बकरे दूध दे रहे हैं। शहर में स्थित एक फॉर्म हाउस में सैकड़ों लोगों की भीड़ रोजाना एक अजीबो गरीब माजरा देखने इकट्ठी हो रही है। भीड़ फॉर्म हाउस के उन चार बकरों को देखने आ रही है, जो एक सामान्य बकरी की तरह हर रोज दूध दे रहे हैं।


मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जिले में पेशे से इंजीनियर तुषार नामक युवक ‘सिर ताज’ नामक फॉर्म हाउस चलाते हैं। उनके फॉर्म हाउस में सैंकड़ों बकरे – बकरियां हैं। फॉर्म हाउस में पंजाब, अहमदाबाद, राजस्थान, जयपुर, हैदराबाद, और चंबल नस्ल के बकरा बकरी का पालन किया जाता है। उन्हींं बकरा बकरियों में चार बकरे ऐसे हैं, जो बकरियों की तरह दूध दे रहे हैं। ये चारों ही राजस्थानी नस्ल के बकरे हैं। मीडिया बातचीत में तुषार ने बताया कि, राजस्थानी नस्ल के इन दूध देने वाले बकरों की कीमत 50 हजार रुपए से लेकर 4 लाख रुपए तक है।

 

यह भी पढ़ें- Teacher Recruitment: हजारों प्राइमरी टीचरों की होगी भर्ती, इस तारीख से देना होंगे आवेदन


बकरों को दी जा रही खास डाइट

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8fvva5

तुषार के अनुसार, आमतौर पर बकरों का शरीर बड़ा होता है, दूर से देखने पर ही ये बकरी से अलग नजर आ जाते हैं। लेकिन, इन चारों बकरों की शारीरिक बनावट अन्य बकरों से थोड़ी अलग है। ये भारी-भरकम तो हैं, लेकिन काफी हद तक इनकी बनावट बकरियों के समान है। फॉर्म हाउस में इन बकरों का खास ख्याल रखा जाता है। बकरों को अच्छी डाइट दी जाती है। तुषार के अनुसार, उनके फॉर्म हाउस के ये बकरे अबतक पूरे शहर में फेमस हो चुके हैं। दूर – दूर से लोग इन्हें देखने फॉर्म पर आ रहे हैं।

 

यह भी पढ़ें- नवंबर में ही टूट रहे सर्दी के रेकॉर्ड, अचानक 10 डिग्री गिरा तापमान, यहां पड़ने लगी कड़ाके की ठंड


कैसे दूध दे रहे हैं बकरे ?

News

बकरे दूध देते हैं, ये बात सुनकर पहले तो हैरानी होती है, फिर एक सवाल दिमाग में उठता है कि आखिर ये बात संभव कैसे है? तुषार के मुताबिक, बकरों के गुप्तांग पर बकरियों की ही तरह दो थन हैं। इन्हीं थनों के जरिए ये बकरे रोजाना करीब 250 ग्राम दूध देते हैं। वहीं, पशु चिकित्सक मनोज कुमार का कहना है कि, लोग जिसे चमत्कार तक मान रहे हैं, दरअसल ये कोई हैरानी की बात नहीं है। कई बार हार्मोनल चेंज के कारण ऐसा हो जाता है।

Hindi News / Burhanpur / अजब गजब : यहां बकरे दे रहे दूध, यकीन नहीं तो खुद देख लें वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो