मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जिले में पेशे से इंजीनियर तुषार नामक युवक ‘सिर ताज’ नामक फॉर्म हाउस चलाते हैं। उनके फॉर्म हाउस में सैंकड़ों बकरे – बकरियां हैं। फॉर्म हाउस में पंजाब, अहमदाबाद, राजस्थान, जयपुर, हैदराबाद, और चंबल नस्ल के बकरा बकरी का पालन किया जाता है। उन्हींं बकरा बकरियों में चार बकरे ऐसे हैं, जो बकरियों की तरह दूध दे रहे हैं। ये चारों ही राजस्थानी नस्ल के बकरे हैं। मीडिया बातचीत में तुषार ने बताया कि, राजस्थानी नस्ल के इन दूध देने वाले बकरों की कीमत 50 हजार रुपए से लेकर 4 लाख रुपए तक है।
यह भी पढ़ें- Teacher Recruitment: हजारों प्राइमरी टीचरों की होगी भर्ती, इस तारीख से देना होंगे आवेदन
बकरों को दी जा रही खास डाइट
तुषार के अनुसार, आमतौर पर बकरों का शरीर बड़ा होता है, दूर से देखने पर ही ये बकरी से अलग नजर आ जाते हैं। लेकिन, इन चारों बकरों की शारीरिक बनावट अन्य बकरों से थोड़ी अलग है। ये भारी-भरकम तो हैं, लेकिन काफी हद तक इनकी बनावट बकरियों के समान है। फॉर्म हाउस में इन बकरों का खास ख्याल रखा जाता है। बकरों को अच्छी डाइट दी जाती है। तुषार के अनुसार, उनके फॉर्म हाउस के ये बकरे अबतक पूरे शहर में फेमस हो चुके हैं। दूर – दूर से लोग इन्हें देखने फॉर्म पर आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें- नवंबर में ही टूट रहे सर्दी के रेकॉर्ड, अचानक 10 डिग्री गिरा तापमान, यहां पड़ने लगी कड़ाके की ठंड
कैसे दूध दे रहे हैं बकरे ?
बकरे दूध देते हैं, ये बात सुनकर पहले तो हैरानी होती है, फिर एक सवाल दिमाग में उठता है कि आखिर ये बात संभव कैसे है? तुषार के मुताबिक, बकरों के गुप्तांग पर बकरियों की ही तरह दो थन हैं। इन्हीं थनों के जरिए ये बकरे रोजाना करीब 250 ग्राम दूध देते हैं। वहीं, पशु चिकित्सक मनोज कुमार का कहना है कि, लोग जिसे चमत्कार तक मान रहे हैं, दरअसल ये कोई हैरानी की बात नहीं है। कई बार हार्मोनल चेंज के कारण ऐसा हो जाता है।