scriptआंगन में झूला झूलते समय गले में फंदा लगा, बालिका की मौत | Patrika News
बूंदी

आंगन में झूला झूलते समय गले में फंदा लगा, बालिका की मौत

शहर के महावीरपुरा में घर के अंागन में झूला झूल रही तेरह वर्षीय बालिका के गले में रस्सी का फंदा लगने से मौत हो गई। पुलिस के अनुसार महावीरपुरा निवासी नव्या महावर [13] पुत्री लक्ष्मीकांत महावर सोमवार को घर के आंगन में लगे पेड़ पर झूला झूल रही थी। अचानक उसके गले में झूले की रस्सी फंसने से ïफंदा लग गया

बूंदीJan 07, 2025 / 12:40 pm

Narendra Agarwal

लाखेरी. घर के आंगन में लगे पेड़ पर लगा झूला।

लाखेरी. घर के आंगन में लगे पेड़ पर लगा झूला।

लाखेरी. शहर के महावीरपुरा में घर के अंागन में झूला झूल रही तेरह वर्षीय बालिका के गले में रस्सी का फंदा लगने से मौत हो गई। पुलिस के अनुसार महावीरपुरा निवासी नव्या महावर पुत्री लक्ष्मीकांत महावर सोमवार को घर के आंगन में लगे पेड़ पर झूला झूल रही थी। अचानक उसके गले में झूले की रस्सी फंसने से ïफंदा लग गया और वह बेहोश हो गई। हादसे के वक्त बालिका अकेली थी। उसकी मां नरेगा में काम करने गई हुई थी और पिताजी मोहल्ले में चाय की दुकान पर गए हुए थे।
पिता के घर पहुंचने पर हादसे का पता चला। परिजन तत्काल बालिका को लेकर सामुदायिक चिकित्सालय पहुंचे, जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने बालिका को मृत घोषित कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

संबंधित खबरें

Hindi News / Bundi / आंगन में झूला झूलते समय गले में फंदा लगा, बालिका की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो