सुवासा. तीरथ से सुवासा कस्बे की तरफ आ रही नहर ओवरफ्लो होने से खेतों में पानी जाने लगा है, जिससे किसान परेशान है। किसान अशोक शर्मा, मांगीलाल बैरवा, पृथ्वीराज ने बताया शाम 4 बजे से नहर में पानी ज्यादा होने से नहर ओवरफ्लो होकर खेतों में पानी भरने लग गया।
मजबूरन किसानों ने ड्रेन को काटकर खेतों से पानी को निकालने को मजबूर है। किसानों ने प्रशासन से नहर को कम करने की मांग की है। सीएडी ऐईएन नीरज ने बताया पानी को कम करा दिया गया है।