scriptपांच माह से गिट्टी पर दौड़ रहे वाहन, डामर का इंतजार | Patrika News
बूंदी

पांच माह से गिट्टी पर दौड़ रहे वाहन, डामर का इंतजार

गोठड़ा से भवानीपुरा पंचायत मुख्यालय को जोड़ने वाली सड़क का निर्माण कार्य पांच माह से बंद होने से राहगीरों को परेशान होना पड़ रहा है।

बूंदीOct 06, 2024 / 06:21 pm

पंकज जोशी

पांच माह से गिट्टी पर दौड़ रहे वाहन, डामर का इंतजार

गोठड़ा से भवानीपुरा तक अधूरा पड़ा सड़क निर्माण कार्य।

गोठड़ा. गोठड़ा से भवानीपुरा पंचायत मुख्यालय को जोड़ने वाली सड़क का निर्माण कार्य पांच माह से बंद होने से राहगीरों को परेशान होना पड़ रहा है। वहीं सड़क पर गिट्टी बिछी हुई है, जिससे आए दिन दुपहिया वाहन चालकों को फिसलकर लहुलुहान होना पड़ रहा है।
जानकारी अनुसार गोठड़ा से भवानीपुरा तक सात किलोमीटर दूरी की 3 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली सड़क का निर्माण कार्य सार्वजनिक निर्माण विभाग के संवेदक द्वारा पांच माह से बंद कर रखा है, जिससे इस मार्ग से होकर गुजरने वाले राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। निर्माण विभाग के संवेदक द्वारा करीब तीन बड़ी पुलियाओं का निर्माण एवं आधा दर्शन से अधिक रपट का कार्य पूरा कर दिया। वहीं भवानीपुरा गांव में करीब 400 मीटर सीसी सड़क बना दी गई है। सात किलोमीटर सड़क में संवेदक द्वारा गिट्टी बिछाकर निर्माण कार्य को बंद कर रखा है, जिसके चलते धीरे-धीरे सड़क से गिट्टी उखड़ चुकी है। यहां से गुजरने वाले दुपहिया वाहन चालकों को कई बार गिट्टी से फिसल कर घायल होना पड़ रहा है।
सड़क बने तो कम हो पग फेरा
गोठड़ा से भवानीपुरा तक अधूरी पड़ी सड़क पर डामरीकरण हो जाए तो लोगों को आवाजाही करने में सुविधा होगी। युवा व्यवसायी कमल साहू, महेश सेन ने बताया कि गोठड़ा से सीधे भवानीपुरा होते हुए दबलाना कस्बे में स्थित उप तहसील, पुलिस थाना आदि सरकारी कार्यालयों की दूरी कम हो जाएगी। सड़क का कार्य अधूरा होने से लोगों को उप तहसील व पुलिस थाने में जाने के लिए वाया मेण्डी होते हुए लंबी दूरी तय करनी पड़ती है।
गोठड़ा से भवानीपुरा तक सड़क निर्माण कार्य बारिश के चलते बंद कर रखा था। गिट्टी बिछाकर छोड़ रखा है। एक सप्ताह में सड़क पर डामरीकरण शुरू करवा दिया जाएगा।
अभिषेक गुर्जर, कनिष्ठ अभियंता, सार्वजनिक निर्माण विभाग हिण्डोली।

Hindi News / Bundi / पांच माह से गिट्टी पर दौड़ रहे वाहन, डामर का इंतजार

ट्रेंडिंग वीडियो