scriptमातम में बदली शादी की खुशियां, दुल्हन की विदाई से पहले निकला जनाजा | Patrika News
बूंदी

मातम में बदली शादी की खुशियां, दुल्हन की विदाई से पहले निकला जनाजा

दो पोतियों की शादी में शामिल होने आए 75 साल के दादा को नहीं पता था कि मौत उनका इंतजार कर रही है। जिंदा जलने से बुजुर्ग की मौत हो गई।

बूंदीMay 01, 2024 / 10:45 am

Akshita Deora

Bundi NEws
1/5
बूंदी जिले के नैनवा रोड पर दर्दनाक मामला सामने आया। दरअसल मैरिज गार्डन में बारात आने से पहले एसी का कंप्रेशर फट गया।
Bundi News
2/5
नैनवा रोड स्थित शहनाई गार्डन में आज दो बहनों की एक साथ शादी होनी थी। जिससे पहले ही आग में झुलस ने से दुल्हन के दादा की मौत हो गई।
Bundi News
3/5
एसी का कम्प्रेसर फटने से पूरे टैंट में आग लग गई। तेज हवा के कारण एक पल में ही पूरा टैंट आग की चपेट में आ गया।
BUndi News
4/5
टैंट के पास मौजूद लोगों ने भाग कर अपनी जान बचा ली लेकिन दुल्हन के दादा मोहम्मद नहीं दौड़ सके।
Bundi news
5/5
हांलाकि परिवार के सदस्य उन्हें बाहर निकाल कर अस्पताल ले गए, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। बताया जा रहा है कि मैरिज गार्डन में आग बुझाने के इंतजाम नहीं थे। इस कारण आग समय पर काबू नहीं की जा सकी।

Hindi News / Photo Gallery / Bundi / मातम में बदली शादी की खुशियां, दुल्हन की विदाई से पहले निकला जनाजा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.