बूंदी

तिरंगा रैली को हरी झंडी दिखाकर जिला कलक्टर ने किया हर घर तिरंगा अभियान का शुभारंभ

आमजन में देशभक्ति की भावना का संचार करने के लिए सोमवार को जिलेभर में राज्य सरकार के निर्देशानुसार हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत विविध गतिविधियों का आयोजन हुआ।

बूंदीAug 12, 2024 / 07:59 pm

पंकज जोशी

बूंदी. हायर सैकण्डरी स्कूल परिसर से तिरंगा रैली को झंडी दिखाकर रवाना करते हुए

बूंदी. आमजन में देशभक्ति की भावना का संचार करने के लिए सोमवार को जिलेभर में राज्य सरकार के निर्देशानुसार हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत विविध गतिविधियों का आयोजन हुआ।
जिला कलक्टर अक्षय गोदारा और जिला पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद ने शहर के हायर सैकेण्डरी स्कूल परिसर से तिरंगा रैली को हरी झंडी दिखाकर हर घर तिरंगा अभियान का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर जिला कलक्टर अक्षय गोदारा ने कहा कि जिलेभर में स्वतंत्रता दिवस हर्ष एवं उत्साह से मनाया जाएगा। साथ ही उन्होंने तिरंगा रैली के दौरान स्कूली बच्चों को तिरंगा शपथ एवं नशा मुक्ति अभियान के तहत शपथ भी दिलाई।
जिले की सभी राजकीय स्कूलों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में हर घर तिरंगा अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित हुए। इनमें आमजन के साथ ही स्कूली छात्र-छात्राओं ने शपथ भी ली।
इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर घनश्याम शर्मा, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी महावीर शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी राजेंद्र व्यास, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी ओम गोस्वामी, स्काउट सीओ सुरेंद्र कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

संबंधित विषय:

Hindi News / Bundi / तिरंगा रैली को हरी झंडी दिखाकर जिला कलक्टर ने किया हर घर तिरंगा अभियान का शुभारंभ

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.