scriptकोडक्या में दो साल से अधूरा सड़क निर्माण कार्य | Patrika News
बूंदी

कोडक्या में दो साल से अधूरा सड़क निर्माण कार्य

क्षेत्र के आजन्दा ग्राम पंचायत के कोडक्या गांव में मुख्य आम रास्ते पर सीसी सड़क का निर्माण कार्य पिछले दो साल से अधूरा पड़ा होने से आवागमन में ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

बूंदीDec 29, 2024 / 07:03 pm

पंकज जोशी

कोडक्या में दो साल से अधूरा सड़क निर्माण कार्य

कापरेन. कोडक्या गांव में अधूरा सड़क निर्माण कार्य होने से आम रास्ते में भरा कीचड़ व गंदा पानी।

कापरेन. क्षेत्र के आजन्दा ग्राम पंचायत के कोडक्या गांव में मुख्य आम रास्ते पर सीसी सड़क का निर्माण कार्य पिछले दो साल से अधूरा पड़ा होने से आवागमन में ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रोजाना पीने का पानी भरकर लाने के लिए महिलाओं को सिर पर मटकी रख कीचड़ भरे रास्ते से गुजरना पड़ रहा है और आमजनों को कीचड़ से बचने के लिए सात सौ मीटर का चक्कर काटना पड़ रहा है।
ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत एवं सार्वजनिक निर्माण विभाग से अधूरे पड़े सड़क निर्माण कार्य पूरा करवाने और अवरुद्ध हो रहे नालियों के पानी निकासी को बहाल करवाने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि अधूरी सड़क होने से नाली निर्माण कार्य भी अधूरा है और घरो का गंदा पानी निकासी नहीं होने से आम रास्ते में फैल रहा है, जिससे सड़क व आम रास्ता दरिया बना हुआ है। घुटनों तक गंदा पानी भरा रहने से लोगो को पैदल नंगे पांव कीचड़ से होकर निकलना पड़ता है। गंदगी होने से मच्छर पनप रहे हैं और बीमारियां फेल रही है। लोगो को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
कोई भी नहीं कर रहा सुनवाई
ग्राम पंचायत उप सरपंच कृष्ण मुरारी गोचर ने बताया कि गांव में लिंक सड़क क्षतिग्रस्त होने और गांव के बीच आम रास्ते मे सीसी सड़क नहीं होने से करीब दो साल पहले सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा मेगा हाइवे से गांव तक दो किमी लिंक सड़क पर डामर सड़क निर्माण और गांव में छह सौ मीटर सीसी सड़क निर्माण कार्य शुरू करवाया गया था। निर्माण कार्य के दौरान विभाग द्वारा दो किमी डामर सड़क का निर्माण और गांव के आम रास्ते मे दो सौ मीटर सीसी सड़क का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद विवाद होने से कार्य अधूरा छोड़ दिया गया था। तब से अब तक सीसी सड़क का कार्य अधूरा ही पड़ा हुआ है और आमजन, ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
पंचायत को करवाया अवगत
उप सरपंच कृष्ण मुरारी, ग्रामीण हरि प्रसाद, सोहन लाल, जितेंद्र कुमार आदि ने बताया कि गांव के आम रास्ते मे गंदा पानी भरने और निकासी नही होने से फेल रहे कीचड़ व गंदगी की समस्या को लेकर ग्राम पंचायत को कई बार अवगत कराया गया और अधूरे सड़क निर्माण को पूरा करवाने की मांग की गई लेकिन ग्राम पंचायत द्वारा गम्भीरता से नही लिया जाने से समस्या बनी हुई है।
विवाद सुलझा कार्य शुरू नहीं हुआ
ग्रामीणों ने बताया कि निर्माण कार्य के दौरान ग्रामीणों द्वारा नाली निर्माण व सड़क सीमा को लेकर विवाद होने से संवेदक द्वारा बीच में कार्य अधूरा छोड़ दिया गया था, जिससे सीसी सड़क में निर्माण कार्य दो जगह टुकड़ो में छूटा हुआ है। उन छुटे हुए टुकड़ों में कीचड़ व पानी भरा हुआ होने के कारण आम जन को समस्या का सामना करना पड़ रहा है दो साल का समय गुजर जाने के बावजूद सड़क का निर्माण कार्य दुबारा शुरू नही हो पाया है।

Hindi News / Bundi / कोडक्या में दो साल से अधूरा सड़क निर्माण कार्य

ट्रेंडिंग वीडियो