scriptमां दुर्गा की आराधना के लिए सजे पंडाल,गरबा व डांडियां पर थिरकते रहे युवक-युवतियां | Pandals decorated for the worship of Maa Durga, young men and women kept dancing on Garba and Dandiya | Patrika News
बूंदी

मां दुर्गा की आराधना के लिए सजे पंडाल,गरबा व डांडियां पर थिरकते रहे युवक-युवतियां

शहर में शाम ढ़लते ही गली-मोहल्लों के साथ होटलों में डांडिया की खनन तेज हो गई है। दुर्गा मां की आराधना के साथ सजेधजे पांडाल में रात में डांडिया-गरबा का शोर शरबा शुरु होने लगा है।

बूंदीOct 07, 2024 / 12:06 pm

Narendra Agarwal

मां दुर्गा की आराधना के लिए सजे पंडाल, गरबा व डांडियां पर थिरकते रहे युवक-युवतियां

शहर के एक होटल में सनाढ्य आदि गौड़ ब्राह्मण समाज की ओर से आयोजित कार्यक्रम में डांडिया करती महिलाएं

बूंदी. शहर में शाम ढ़लते ही गली-मोहल्लों के साथ होटलों में डांडिया की खनन तेज हो गई है। दुर्गा मां की आराधना के साथ सजेधजे पांडाल में रात में डांडिया-गरबा का शोर शरबा शुरु होने लगा है। विभिन्न संगठनों की ओर से डांडिया कार्यक्रम जारी है। शृंग महिला मंडल द्वारा शृंग छात्रावास में डांडिया महोत्सव मनाया गया। कार्यक्रम की अतिथि केशव कान्ता शृंगी व सुनिता शृंगी ने मां दुर्गा के दीप प्रज्ज्वलित करके शुभारंभ किया।
महिला मंडल अध्यक्ष मंजू लता शृंगी संरक्षक कांता शृंगी व जिलाध्यक्ष साधना शशिकला शृृंगी ने अतिथियों का स्वागत किया गया। संयोजक संयोगिता एवं सह संयोजक रेणु शृंगी रही। अनिता शर्मा, ज्योत्सना शर्मा, आराधना शृंगी ने निर्णायक की भूमिका निभाई। संचालन तृप्ति श्रृंगी ने किया। 6 से 9 वर्ष सामुहिक नृत्य में सुचिका एण्ड पार्टी प्रथम, युगल नृत्य में सुचिका, अनन्या प्रथम, 10 से 17 वर्ष में राधिका, आराध्या युगल नृत्य में प्रथम रही। 18 से 25 वर्ष में श्वेता व उमा प्रथम, 25 से 45 सामूहिक नृत्य में कीर्ति सुखवाल एण्ड पार्टी प्रथम, रीना एण्ड पार्टी द्वितीय, 25 से 45 वर्ष सामूहिक नृत्य में कविता एण्ड पार्टी प्रथम, शशिकला एण्ड पार्टी द्वितीय, युगल नृत्य में जनक और मधु प्रथम, बेस्ट डांडिया डांसर मयूरी शृंगी, बेस्ट ड्रेस प्रिती शृंगी, डांडिया क्वीन शिवांगी शृंगी रही। विध्या शृंगी व उर्मिला शृंगी ने सभी को प्राइज दिया गया। कार्यक्रम के दौरान 75 वर्ष की महिलाओं का सम्मान किया।
दाधीच महिला मंडल की ओर से भी डांडिया कार्यक्रम आयोजित हुआ। मीडिया प्रभारी समता दाधीच ने बताया कार्यक्रम की शुरूआत समाज के जिलाध्यक्ष अशोक दाधीच ने दीप प्रज्जवलित करके किया। महिला मंडल की जिलाध्यक्ष स्वाति दाधीच व सभा अध्यक्ष सुलोचना दाधीच ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम प्रभारी स्वाति व्यास व कुसुम दाधीच ने मां भगवती की आरती की। सीनियर ग्रुप 16 से 25 वर्ष बेस्ट डांस में अमन प्रथम, तपन व खुशी द्वितीय, जूनियर ग्रुप में लावण्या प्रथम, स्तुति द्वितीय,महिला वर्ग में बेस्ट डांस में कल्पना दाधीच प्रथम, श्वेता शर्मा द्वितीय, डांडिया क्वीन में डॉ. रश्मि दाधीच ने खिताब जीता। वहीं 16 से 25 वर्ष में स्वस्ति दाधीच डांडिया क्वीन रही। लंबे बालों में शशि दाधीच व मेघा दाधीच विजेता रही। बेस्ट स्माइल अपूर्वा दाधीच रही। कार्यक्रम में निर्णाय की भूमिका कीर्ति नगर, हेमा मेहता व मनीषा ने निभाई।

वहीं सनाढ्य आदि गौड़ ब्राह्मण समाज की ओर से डांडिया रास का आयोजन किया गया। कार्यकम की शुरूआत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमा शर्मा, अल्पसंख्यक विभाग की आशिमा शर्मा, पूर्व विधायक ओमप्रकाश शर्मा व उर्मिला शर्मा ने दीप प्रज्जवलन करके किया। जिलाध्यक्ष कुसुमलता शर्मा, संयोजक इंदु शर्मा, भारती शर्मा, अनुपमा व किरण शर्मा ने शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया।

पंखिड़ा तू उड़ ना जाना रे…, ढोलीडा ढोल तो वगाड…., ओढऩी ओडु तो उड़ उड़ जाए जैसे गुजराती व राजस्थानी गीतों पर महिलाओं व युवतियों ने जमकर डंडे खडक़ाये। बालिका नव्या भारद्वाज ने माता की आराधना प्रस्तुत की। मंडल की सदस्याओं ने रंग बिरंगे परिधानों में सजधज कर गोरी राधा न कालो गीत पर चरी व चुनरी नृत्य कर कार्यक्रम की शुरुआत की। संचालन सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी सुनीता कटारा
ने किया।

Hindi News / Bundi / मां दुर्गा की आराधना के लिए सजे पंडाल,गरबा व डांडियां पर थिरकते रहे युवक-युवतियां

ट्रेंडिंग वीडियो