बूंदी

नई रोडवेज बस सेवा शुरू, एक दर्जन गांव के लोगों को मिलेगा लाभ

केशवरायपाटन सुवासा तालेड़ा बूंदी मार्ग पर सोमवार को 8:30 बजे सुवासा बस स्टैंड पर रोडवेज की बस पहुंचते ही ग्रामीणों ने चालक बाबूलाल मीणा परिचालक राजेश शर्मा का माला पहनकर किया स्वागत। जानकारी अनुसार बूंदी केशवरायपाटन रूट पर पूर्व में 6 रोडवेज की बसें चला करती थी।

बूंदीJan 14, 2025 / 12:03 pm

Narendra Agarwal

सुवासा बस स्टैंड पर नई बस चालक बाबूलाल मीणा परिचालक राजेश शर्मा का स्वागत करते ग्रामीण।

सुवासा. केशवरायपाटन सुवासा तालेड़ा बूंदी मार्ग पर सोमवार को 8:30 बजे सुवासा बस स्टैंड पर रोडवेज की बस पहुंचते ही ग्रामीणों ने चालक बाबूलाल मीणा परिचालक राजेश शर्मा का माला पहनकर किया स्वागत। जानकारी अनुसार बूंदी केशवरायपाटन रूट पर पूर्व में 6 रोडवेज की बसें चला करती थी। कोरोना काल से ही इस रूट पर मात्र एक बस चल रही है, जिससे एक दर्जन से अधिक रोडवेज के बस स्टॉप केशवरायपाटन, ईश्वर नगर, रंगपुरिया, नयागांव, चितावा, सुवासा, बाजड़, छपावदा, तीतरवासा, जमीतपुरा, तालेड़ा, बरुधन चौराहा, गुमानपुरा कांटा, नमाना रोड, रामगंज बालाजी से बूंदी मुख्यालय पर लोग रोजाना अप डाउन करते थे।
घंटे के अंतराल में मात्र एक बस चलने से यात्री लंबे समय से काफी परेशान थे। राजस्थान पत्रिका में शुक्रवार 10 जनवरी को दो दिन में रोडवेज बसों की संख्या नहीं बढ़ाई गई तो ग्रामीण करेंगे चक्काजाम समाचार को प्रमुखता से प्रकाशित किया गया, जिसके बाद प्रशासन हरकत में आया और बूंदी तालेड़ा सुवासा केशवरायपाटन रूट पर एक बस और बढ़ा दी गई। सुवासा बस स्टैंड पर रोडवेज पहुंचते ही ग्रामीण लक्ष्मीकांत शर्मा ओम प्रकाश शर्मा अंशुल शर्मा त्रिलोक शर्मा हरीश शर्मा सतीश शर्मा गणेश शर्मा इत्यादि गण मान्य लोगों ने चालक बाबूलाल मीणा परिचालक राजेश शर्मा का माला पहनकर स्वागत किया।
इस रूट पर 2 बसें नियमित चलाने के प्रयास किए जाएंगे। सवारियों की संख्या बढऩे पर 3 रोडवेज की बसें भी चलाई जा सकती है। बसों की संख्या सवारी मिलने के अनुसार सुचारू की जाएगी।
घनश्याम शर्मा, आगार प्रबंधक, बूंदी

Hindi News / Bundi / नई रोडवेज बस सेवा शुरू, एक दर्जन गांव के लोगों को मिलेगा लाभ

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.