
Bundi News : नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने वर्तमान भाजपा सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि राजस्थान में भाजपा की ढीली व अनुभवहीन पर्ची सरकार है। दिल्ली से जब तक पर्ची नहीं आती तब तक कुछ काम नहीं करती है। रोज नए-नए फैसले होते हैं, फिर उनमें संशोधन होते हैं। जितनी भी लिस्ट आती है, उनमें अगले दिन संशोधन होते हैं। जूली रविवार को पूर्व मंत्री अशोक चांदना के पिता के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करने बूंदी आए थे। उन्होंने कहा कि मंत्री विधानसभा में जवाब तक नहीं दे पा रहे हैं। इनको सरकार चलाने का अनुभव नहीं है। इन्हें यह पता नहीं है कि विधानसभा में कैसे और क्या बोला जाए। केवल जय श्री राम का नारा लगाकर बचने का प्रयास कर रहे हैं।
भ्रष्टाचारियों को जेल में पहुंचाए सरकार
भाजपा द्वारा भ्रष्टाचारियों को नहीं बख्शने के मुद्दे पर जूली ने कहा कि ये भ्रष्टाचारियों को जेल में पहुंचाए तो सही, किसने कहा बख्शो। सरकार आपकी है, गृह मंत्रालय आपके पास है। जेल में डालो, फिर कब डालेंगे।मीडिया के माध्यम से पूछना चाहता हूं कौन सी नई योजना शुरू की। बल्कि पुरानी स्कीम को बंद करने व केवल नाम बदलने का काम कर रहे हैं।
Published on:
29 Jan 2024 07:24 am

बड़ी खबरें
View Allबूंदी
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
