बूंदी

कोटा से पतंग खरीद कर लौट रहे था, हादसे में मौत

थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर खड़ीपुर के पास कंटेनर ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दो अन्य युवक गंभीर घायल हो गए।

बूंदीJan 14, 2025 / 12:14 pm

Narendra Agarwal

डाबी. दुर्घटना में क्षतिग्रस्त मोटरसाइकिल।

डाबी. थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर खड़ीपुर के पास कंटेनर ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दो अन्य युवक गंभीर घायल हो गए। सोमवार शाम डाबी निवासी चन्दन सेन (17) व अनिल सेन (20) पुत्र दिनेश सेन, भांजा अजमेर निवासी दीपक सेन (22) पुत्र प्रकाश सेन पतंग खरीदने कोटा गए थे।
पतंग खरीदकर वापस डाबी लौटते समय राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर खड़ीपुर के पास पीछे से आ रहे कंटेनर चालक ने कंटेनर लापरवाही से चलाते हुए मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी। दुर्घटना में चंदन सेन की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं अनिल सेन व दीपक सेन गंभीर घायल हो गए। सूचना पर डाबी थाना पुलिस व हाईवे एंबुलेंस मौके पर पहुंची। हाइवे एम्बुलेंस घायलों को कोटा अस्पताल लेकर गई और डाबी थाना पुलिस मृतक युवक के शव को डाबी अस्पताल लेकर आई। पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Bundi / कोटा से पतंग खरीद कर लौट रहे था, हादसे में मौत

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.