बूंदी

उपज का उचित दाम लगाने के लिए अनिश्चितकालीन मंडी बंद की किसानों ने दी चेतावनी, मुस्तैद रहा पुलिस जाप्ता

Krishi Upaj Mandi: मंडी सचिव किसानों के पास पहुंचे। जहां किसानों के साथ मंगलवार को वार्ता कर मंडी प्रशासन, किसानों, व्यापारी एवं चावल मिलों के प्रतिनिधियों के साथ संयुक्त बैठक होगी। जिसमें किसानों की समस्याओं पर चर्चा कर निर्णय लिया जाएगा।

बूंदीOct 24, 2024 / 12:01 pm

Akshita Deora

Mandi News: कृषि उपज मंडियों में किसानों को धान व सोयाबीन के सही दाम मिलने को लेकर कुंवारती कृषि उपज मंडी गेट के बाहर सोमवार को सुबह धरना देकर प्रदर्शन किया। केशवरायपाटन शुगर मिल संयुक्त किसान समन्वय समिति के प्रतिनिधि नवीन श्रृंगी ने बताया कि किसानों ने धान व सोयाबीन के सरकारी खरीद केंद्र खोलने की मांग को लेकर बूंदी कृषि उपज मंडी के बाहर धरना प्रदर्शन कर जिंसों की नीलामी रूकवाई।
बाद में मंडी सचिव किसानों के पास पहुंचे। जहां किसानों के साथ मंगलवार को वार्ता कर मंडी प्रशासन, किसानों, व्यापारी एवं चावल मिलों के प्रतिनिधियों के साथ संयुक्त बैठक होगी। जिसमें किसानों की समस्याओं पर चर्चा कर निर्णय लिया जाएगा। युवा किसान नेता गिर्राज गौतम ने कहा कि किसान मंडियों में लूट रहा है। किसानों की सुध लेने वाला कोई नहीं है। किसान फसल को ओने पोने दामों पर बेचने के लिए विवश है। व्यापारी इसी का फायदा उठा कर किसानों का शोषण कर रहे है। किसानों को विवश होकर भावों के लिए मंडी गेट पर आंदोलन करना पड़ रहा है। किसानों को उपज का उचित दाम नहीं मिला तो अनिश्चितकालीन मंडी बंद की जाएगी। किसान नेता हरजिंदर सिंह, पुष्पचंद गुर्जर ने कहा की किसानों की मांगे नहीं मानी तो मंडियों को अनिश्चितकाल के लिए भी बंद किया जाएगा। वरिष्ठ किसान नेता दशरथ कुमार ने कहा की बूंदी का बासमती धान पूरी दुनिया में अपनी गुणवत्ता के लिए प्रसिद्ध है। लेकिन यहां के किसानों को पंजाब और हरियाणा के किसानों से कम कीमत मिल रही हे। इस मौके सैकड़ों किसानों ने नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। इस मौके पर किसान नेता मनबीर सिंह, पुरषोत्तम दाधीच, रामस्वरूप पहाड़, विजेंदर सिंह, तेजराज सिंह, शिव प्रकाश भाटिया, हरिशंकर नागर, रामावतार मीणा, दिनेश गौतम, धनवीर धागल, जसवंत सिंह, आदि किसान नेताओं ने संबोधित किया।

यह भी पढ़ें

Rajasthan News: मर्दानगी बढ़ाने के लिए राजस्थान सहित 6 राज्यों से गायब हो रहे गधे, रिपोर्ट में खुलासा, चीन से निकला चौंकाने वाला कनेक्शन

मुस्तैद रहा पुलिस जाप्ता


वहीं किसानों के मंडी गेट के बाहर धरना प्रदर्शन की चेतावनी के बाद सदर थाना पुलिस के सहायक निरीक्षक सहित आरएसी की एक बटालियन मौके पर मौजूद रही। हालांकि किसानों ने यहां पर शांतिपूर्ण ढंग से धरना प्रदर्शन करके मंडी सचिव से वार्ता करके आगे की रणनीति तय की।

Hindi News / Bundi / उपज का उचित दाम लगाने के लिए अनिश्चितकालीन मंडी बंद की किसानों ने दी चेतावनी, मुस्तैद रहा पुलिस जाप्ता

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.