बूंदी

विद्युत लाइन नहीं हटने से सारसला में दो वर्षों से अटका उप स्वास्थ्य केंद्र भवन निर्माण

क्षेत्र के सारसला ग्राम पंचायत मुख्यालय पर चालीस लाख रुपए की लागत से स्वीकृत उप स्वास्थ्य केंद्र भवन का निर्माण कार्य भवन निर्माण भूमि पर गुजर रही विद्युत लाइन के शिफ्ट नहीं होने से पिछले दो वर्षों से अटका हुआ है।

बूंदीAug 11, 2024 / 06:15 pm

पंकज जोशी

कापरेन. सारसला विद्यालय भवन की क्षतिग्रस्त दीवार उपस्वास्थ्य केंद्र संचालित हो रहा है।

कापरेन. क्षेत्र के सारसला ग्राम पंचायत मुख्यालय पर चालीस लाख रुपए की लागत से स्वीकृत उप स्वास्थ्य केंद्र भवन का निर्माण कार्य भवन निर्माण भूमि पर गुजर रही विद्युत लाइन के शिफ्ट नहीं होने से पिछले दो वर्षों से अटका हुआ है। उपस्वास्थ्य केंद्र के लिए ग्राम पंचायत द्वारा आवंटित की गई सवा बीघा जमीन से होकर जलदाय विभाग की विद्युत लाइन निकल रही है। ग्राम पंचायत सरपंच राधा मीणा ने जिला कलक्टर को ज्ञापन भेजकर विद्युत लाइन शिफ्ट करवाने और भवन का निर्माण कार्य शुरू करवाने की मांग की है।
ज्ञापन में बताया कि ग्राम पंचायत सारसला में उप स्वास्थ्य केंद्र भवन निर्माण के लिए ग्राम पंचायत द्वारा सवा बीघा जमीन आवंटित की जा चुकी है और इसके निर्माण के लिए 41 लाख रुपए की वित्तिय स्वीकृति जारी हुए दो वर्ष बीत गए हैं। सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा उप स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण करवाया जाना है, लेकिन जल जीवन मिशन अभियान के तहत जलदाय विभाग की विद्युत लाइन निकलने से कार्य अटका हुआ है।
विद्युत लाइन को अन्यत्र शिफ्ट करने के लिए जलदाय विभाग एवं सार्वजनिक निर्माण विभाग को कई बार लिखित में दिया जा चुका है, जिस पर विभाग के अधिकारियों द्वारा मौका निरीक्षण भी किया गया, लेकिन विद्युत लाइन शिफ्ट नहीं होने से कार्य शुरू नहीं हो रहा है। सरपंच राधा मीणा ने बताया कि क्षेत्र में निर्माणाधीन 125 स्टेट हाइवे के ठेकेदार द्वारा इस विद्युत लाइन को हटाकर दूसरी जगह शिफ्ट करवाने का शुल्क भी विद्युत निगम को जमा करवाया जा चुका है। इसके बावजूद उपस्वास्थ्य केंद्र की जगह से विद्युत लाइन नहीं हटाई गई है और कार्य अटक गया है। सरपंच ने बताया कि विद्युत निगम द्वारा लाइन को हटाने के लिए ग्राम पंचायत से अलग से शुल्क जमा करवाने की मांग कर रहे हैं।
उप स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण कार्य नही होने से वर्तमान में उपस्वास्थ्य केंद्र गांव के ही पुराने विद्यालय भवन में संचालित हो रहा है। विद्यालय भवन काफी पुराना होने और देखरेख के अभाव में जर्जर व क्षतिग्रस्त हो रहा है और हादसे का डर बना हुआ है। सरपंच ने जिला कलेक्टर से विद्युत लाइन को शिफ्ट करवाने और उप स्वास्थ्य केंद्र भवन का निर्माण कार्य शुरू करवाने की मांग की है। उधर जलदाय विभाग के कनिष्ठ अभियंता अजय गहलोत ने बताया कि विद्युत लाइन शिफ्ट करने को लेकर निगम के अधिकारियों से चर्चा की गई है और जल्द विद्युत लाइन अन्य जगह शिफ्ट करवाई जाएगी।

संबंधित विषय:

Hindi News / Bundi / विद्युत लाइन नहीं हटने से सारसला में दो वर्षों से अटका उप स्वास्थ्य केंद्र भवन निर्माण

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.