मानसून की मेहरबानी के बीच आया छुट्टी का दिन रविवार खुशियों से भरा रहा। अधिकतर पिकनिक व धार्मिक स्थल पर्यटकों से अटे रहे। सुबह से ही बारिश का दौर जारी रहने से लोगों ने परिवार के साथ पिकनिक स्थलों पर पहुंचकर आनंद लिया। बरधा बांध, रामेश्वरम्, झरमहादेव आदि स्थलों पर खासी चहल-पहल रही।
बूंदी•Aug 02, 2021 / 08:01 pm•
पंकज जोशी
संडे बना फन-डे, पिकनिक स्थलों पर चहल-पहल
संडे बना फन-डे, पिकनिक स्थलों पर चहल-पहल
झरनों के नीचे नहाने का उठाया लुत्फ
बूंदी. मानसून की मेहरबानी के बीच आया छुट्टी का दिन रविवार खुशियों से भरा रहा। अधिकतर पिकनिक व धार्मिक स्थल पर्यटकों से अटे रहे। सुबह से ही बारिश का दौर जारी रहने से लोगों ने परिवार के साथ पिकनिक स्थलों पर पहुंचकर आनंद लिया। बरधा बांध, रामेश्वरम्, झरमहादेव आदि स्थलों पर खासी चहल-पहल रही।
नमाना. क्षेत्र में बरसात के बाद के केवडिया गांव में स्थित भैरुबांध पर आधा फीट की चादर चलना शुरू हो गई। यहां कई लोग पिकनिकल मनाने पहुंचे। देई. क्षेत्र के जैतपुर व तलवास के मध्य स्थित धार्मिक पर्यटन स्थल धुंधलेश्वर महादेव के स्थान पर रविवार को लोग पिकनिक मनाने पहुंचे। झरनों व कुंड़ों पर लोगों की भीड़ रही। यहां आस-पास के शहरों से भी लोग पहुंचे।
हिण्डोली. सावन मास के रविवार को रामेश्वर महादेव मंदिर परिसर श्रद्धालुओं से अटा रहा। यहां पर पिकनिक मनाने वाले झरने के नीचे पहाड़ों पर आ रहे पानी से दिनभर नहाते रहे। पहाडिय़ों पर चढकऱ गोठ का आयोजन किया। वाहनों की संख्या अधिक होने से जाम के हालात बने रहे।
Hindi News / Bundi / संडे बना फन-डे, पिकनिक स्थलों पर चहल-पहल