scriptस्काउटिंग बहुआयामी व्यक्तित्व निर्माण की प्रक्रिया | Bundi News, Bundi Rajasthan News,scouting,of multidimensional personal | Patrika News
बूंदी

स्काउटिंग बहुआयामी व्यक्तित्व निर्माण की प्रक्रिया

भारत स्काउट गाइड स्टेट चीफ कमिश्नर जे.सी. मोहंती शनिवार को बूंदी आए। बतौर मुख्य अतिथि मोहंती ने जिले के विभिन्न पदाधिकारियों से मिलकर स्काउट गाइड गतिविधियों का जायजा लिया।

बूंदीAug 22, 2021 / 07:19 pm

पंकज जोशी

स्काउटिंग बहुआयामी व्यक्तित्व निर्माण की प्रक्रिया

स्काउटिंग बहुआयामी व्यक्तित्व निर्माण की प्रक्रिया

स्काउटिंग बहुआयामी व्यक्तित्व निर्माण की प्रक्रिया
नवनिर्मित कार्यालय कक्ष व जनचेतना कार्यक्रम, स्टेट चीफ कमिश्नर हुए शामिल
बूंदी. भारत स्काउट गाइड स्टेट चीफ कमिश्नर जे.सी. मोहंती शनिवार को बूंदी आए। बतौर मुख्य अतिथि मोहंती ने जिले के विभिन्न पदाधिकारियों से मिलकर स्काउट गाइड गतिविधियों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने स्थानीय स्काउट गाइड भवन पेच ग्राउंड में नवनिर्मित कार्यालय चेंबर का लोकार्पण किया। जनचेतना कार्यक्रम में शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता एसडीएम ललित गोयल ने की। मंडल मुख्य आयुक्त कोटा अमरीश मेहता व सहायक राज्य संगठन आयुक्त दिलीप माथुर विशिष्ट अतिथि रहे। जिला कमिश्नर व मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी तेजकंवर, जिला मुख्य आयुक्त देवी सिंह सेनानी व कार्यकारिणी अध्यक्ष चतुर्भुज महावर मंचासीन रहे।
जनचेतना कार्यक्रम में कमिश्नर मोहंती ने कहा कि स्काउटिंग स्व सक्रियता के साथ सतत विकास व बहुआयामी व्यक्तित्व निर्माण की प्रक्रिया है। जिसके तहत नई पीढ़ी में नैतिक मूल्यों का सृजन कर उन्हें जीवन के प्रति दिशा बोध प्रदान किया जाता है। बूंदी स्काउटिंग की विविध उपलब्धियों व अभिलेख की प्रशंसा करते हुए उन्होंने स्काउटिंग में करियर काउंसलिंग, डिजिटल शिक्षा, दक्षता प्रशिक्षण सहित सतत विकास से जुड़े नवीन कार्यक्रमों की जानकारी दी। जिला मुख्य आयुक्त सेनानी ने जिले में संचालित स्काउट गाइड गतिविधियों का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।
समारोह में अन्य वक्ताओं ने भी संबोधित किया और गतिविधियों पर प्रकाश डाला। स्काउट गाइड भवन में गाइड ने गार्ड ऑफ ऑनर, जनरल सेल्यूट व करतल ध्वनि से अभिनंदन किया।
जिला कार्यकारिणी ने स्कार्फ पहनाकर अतिथियों का स्वागत किया। अतिथियों ने स्काउट गाइड भवन पर स्थानीय संघ बूंदी की ओरसे निर्मित कार्यालय चेंबर का फीता काटकर लोकार्पण किया।
समारोह का संचालन सहसचिव सर्वेश तिवारी ने किया व जिला सचिव ओमप्रकाश गोस्वामी ने आभार प्रकट किया। सहायक सचिव राजेंद्र भारद्वाज, भवानी शंकर मोडसर, घनश्याम दुबे, सीओ स्काउट गिरिराज गर्ग, उपप्रधान उषा शर्मा, वरिष्ठ रोवर लीडर रमेश चंद्र पारीक, कोषाध्यक्ष बुद्धिप्रकाश पुंडीर, संयुक्त सचिव रजिया खातून, गाइड कैप्टन आशा रानी यूनिट लीडर बसंत सिंह, हंसराज चौधरी, रोवरमेट लोकेश सैनी, आतिश वर्मा, भैरूलाल रैगर व रामराज ने संगठन की विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी।

Hindi News / Bundi / स्काउटिंग बहुआयामी व्यक्तित्व निर्माण की प्रक्रिया

ट्रेंडिंग वीडियो