केबल खुदाई के दौरान थ्री फेस की केबल काटी
कई किसानों को 5 दिन से नहीं मिल रही थ्री फेस बिजली
हिण्डोली. राष्ट्रीय राजमार्ग 12 के किनारे कस्बे के निकट केबल खुदाई के दौरान संवेदक द्वारा विद्युत निगम की अंडरग्राउंड थ्री फेस की केबल काट देने से 5 दिन से कई किसानों को बिजली नहीं मिल रही है। जिससे किसानों की फसल सूखने के कगार पर है। जानकारी के अनुसार 21 जुलाई को कांची घाटी के निकट केबल खुदाई के दौरान अंडरग्राउंड थ्री फेज की केबल को श्रमिकों ने काट दिया था। उसके बाद ही आसपास के किसानों के थ्री फेस बिजली गुल हो गई थी। किसान महेंद्र कहार ने बताया कि कई बार निगम के अभियंता व हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत दर्ज कराई, लेकिन 5 दिन होने के बाद भी लाइन ठीक नहीं हुई। इससे किसान काफी परेशान है। किसानों ने बताया कि केबल खुदाई के दौरान लापरवाही से केबल काटने का अंजाम किसान भुगत रहे हैं। इस बारे में विद्युत निगम के अभियंता विजेंद्र पहाडिय़ा का कहना है कि संवेदक से केबल ठीक करने को कहा था, लेकिन 5 दिन होने के बाद उसने केबल ठीक नहीं करवाई। संवेदक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।