scriptफरवरी माह में ही रीता बांध का पानी, किसानों के एक बूंद पानी नहीं आया काम | Bundi News, Bundi Rajasthan News,Rita only in the month of February,Da | Patrika News
बूंदी

फरवरी माह में ही रीता बांध का पानी, किसानों के एक बूंद पानी नहीं आया काम

सथूर के निकट चंद्रभागा लघु सिंचाई परियोजना का बांध फरवरी माह के अंत तक सारा पानी पी गया।

बूंदीMar 03, 2020 / 09:21 pm

पंकज जोशी

फरवरी माह में ही रीता बांध का पानी, किसानों के एक बूंद पानी नहीं आया काम

फरवरी माह में ही रीता बांध का पानी, किसानों के एक बूंद पानी नहीं आया काम

फरवरी माह में ही रीता बांध का पानी, किसानों के एक बूंद पानी नहीं आया काम
-सथूर बांध : करोड़ों की लागत की परियोजना
– भू-वैज्ञानिक ने सौंपी रिपोर्ट
हिण्डोली. सथूर के निकट चंद्रभागा लघु सिंचाई परियोजना का बांध फरवरी माह के अंत तक सारा पानी पी गया। अर्थात बांध का पानी पूरी तरह रीत गया। करोड़ों की लागत से बने बांध का एक बूंद पानी किसानों के काम नहीं आया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हिण्डोली सथूर लघु सिंचाई परियोजना में शामिल चंद्रभागा लघु परियोजना थी। यहां पर लंबे समय से आंदोलन के बाद बांध बनाने की स्वीकृति मिली। बांध से बोरखेड़ा, बड़ौदिया, सथूर गांव की सैकड़ों बीघा जमीन में सिंचाई के लिए पानी मिलना था। गर्मी के मौसम में आसपास के क्षेत्र में जलस्तर बना रहे, इसके लिए योजना को मंजूरी दी गई थी।
दो-तीन साल और पीएगा पानी
जल संसाधन विभाग के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि बांध के मामले की जांच भू-वैज्ञानिकों से करवाई गई। जिन्होंने जांच के बाद दी रिपोर्ट में बताया कि सटाडा के चलते बांध का पानी दो-तीन वर्ष तक ऐसे ही गायब होता रहेगा। पूरी तरह सिल्ट जमा होने के बाद ही बांध में पानी रुक सकेगा। इस बार बांध लबालब भर गया था। तब किसान काफी उत्साहित थे।
‘पत्रिका’ ने चेताया था निर्माण से पहले
परियोजना निर्माण के दौरान अनियमितता को लेकर राजस्थान पत्रिका ने समाचार प्रकाशित कर इसकी खामियों को उजागर किया था। जिसे कतई गंभीरता से नहीं लिया गया। बाद में पत्रिका ने इस मामले को उठाया तब टीम जांच के लिए पहुंची।
जब सिल्ट जमा हो जाएगी, तो पानी स्वत: ही भरा रहेगा।
एडी अंसारी, अधीक्षण अभियंता, जल संसाधन विभाग, कोटा

Hindi News / Bundi / फरवरी माह में ही रीता बांध का पानी, किसानों के एक बूंद पानी नहीं आया काम

ट्रेंडिंग वीडियो