scriptपुलिस ने गिरफ्तार किए वाहन चोरी के मामले में चार आरोपी | Bundi News, Bundi Rajasthan News,Police arrested,Vehicle theft cases,F | Patrika News
बूंदी

पुलिस ने गिरफ्तार किए वाहन चोरी के मामले में चार आरोपी

तालेड़ा. कस्बे से पिछले दिनों दो वाहन चोरी करने के मामले में पुलिस ने सोमवार रात को चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

बूंदीFeb 10, 2020 / 10:18 pm

पंकज जोशी

पुलिस ने गिरफ्तार किए वाहन चोरी के मामले में चार आरोपी

पुलिस ने गिरफ्तार किए वाहन चोरी के मामले में चार आरोपी

पुलिस ने गिरफ्तार किए वाहन चोरी के मामले में चार आरोपी
तालेड़ा. कस्बे से पिछले दिनों दो वाहन चोरी करने के मामले में पुलिस ने सोमवार रात को चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। थानाधिकारी रमेश तिवारी ने बताया कि कस्बे में बैंक ऑफ बड़ौदा के सामने से 4 फरवरी को नाथूलाल जैन और गैस एजेंसी के सामने से 7 फरवरी को सुरेश जैन की पिकअप चोरी हो गई थी। चोरी के मामले दर्ज कर जांच शुरू की गई। जांच के दौरान इस मामले में आरोपी बूंदी की गुरुनानक कॉलोनी निवासी शरीफ खान, बरुन्धन तिराहा निवासी प्रह्लाद लोधा, बालचंदपाड़ा निवासी अनवर हुसैन और बालापुरा निवासी गुड्डू फ कीर को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों से चोरी की वारदातों के बारे में पूछताछ की जा रही है।
सीसीटीवी कैमरों से खुली वारदात
पुलिस ने बताया कि कस्बे में चोरी की वारदात करने के लिए शरीफ खान अपनी टवेरा गाड़ी लेकर आया था। गाड़ी में उसके तीनों साथी भी मौजूद थे। वारदात के बाद कस्बे में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया तो एक टवेरा गाड़ी कस्बे में संदिग्ध रूप से घूमती हुई मिली। कैमरों को खंगालने के बाद आरोपियों का सुराग लगा। इसके बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इस वारदात में कस्बे का एक स्थानीय आरोपी भी शामिल है। उसकी तलाश की जा रही है।

Hindi News / Bundi / पुलिस ने गिरफ्तार किए वाहन चोरी के मामले में चार आरोपी

ट्रेंडिंग वीडियो