नोताड़ा. कस्बे के एक किसान ने खेती में नवाचार करते हुए बदलाव किया और अपने खेडिय़ा दुर्जन रोड के समीप तीन बीघा खेत में फलदार पौधे लगा दिए, जो अब फल भी देने लगे हैं और किसान को पौधों से अच्छा मुनाफा मिलने की उम्मीद है।
बूंदी•Dec 21, 2020 / 09:36 pm•
पंकज जोशी
फलदार पौधे लगाए, अब मुनाफा मिलने की उम्मीद
फलदार पौधे लगाए, अब मुनाफा मिलने की उम्मीद
पारम्परिक खेती छोड़ की बागवानी
नोताड़ा. कस्बे के एक किसान ने खेती में नवाचार करते हुए बदलाव किया और अपने खेडिय़ा दुर्जन रोड के समीप तीन बीघा खेत में फलदार पौधे लगा दिए, जो अब फल भी देने लगे हैं और किसान को पौधों से अच्छा मुनाफा मिलने की उम्मीद है।
नोताड़ा निवासी किसान रामलाल दांतीवाल ने बताया कि वह वर्षों से खेतों में सरसों, गेहूं की फसल करता आ रहा है। जिससे मुनाफा नहीं मिल रहा था, लेकिन तीन वर्ष पहले बगीचा तैयार करने की सोची और नर्सरी में जाकर लखनऊ गोल्डन अमरूद के 25 पौधे, कागजी किस्म के नींबू के 90 पौधे, 25 पौधे अनार के, 17 पौधे करोंदा के, 5-5 पौधे नारंगी व संतरा के, 5 पौधे कटहल के, पांच आंवली के, तीन चीकू के, एक बदाम का और तीन रैणी के पौधे लगा दिए। आज अच्छा बगीचा तैयार हो गया।
कुछ पौधे फल देने लायक हुए
किसान के बगीचे में कुछ पौधे ऐसे हैं, जो अब फल देने लायक हो गए। इनमें गर्मी के समय करोंदे व नींबू के पौधों में फलाव आ गया था। अब अमरूद के पौधों पर फल आने लगे हैं। किसान ने बताया कि अमरूद से भी अच्छा मुनाफे की उम्मीद है।
ऐसे किया बगीचा तैयार
किसान ने बताया कि पहले खेत को लेजर लेवल से समतल करवाकर देशी खाद डाला। फिर दो दो मीटर की दूरी पर पांच पांच फीट के गड्ढे कर उनमें देशी खाद व दीमक का पाउडर डालकर पौधे लगाए। अब इन पौधों से अच्छा उत्पादन मिलता है तो आगे और दस बीघा का बगीचा तैयार करने का प्रयास रहेगा।
Hindi News / Bundi / फलदार पौधे लगाए, अब मुनाफा मिलने की उम्मीद