व्यायाम शाला का भी निर्माण होगा
समिति के सदस्य दिलखुश पोटर ने बताया कि परिसर में छायादार पीपल, बड़, गुलमोहर, बिल्वपत्र, चांदनी, अमरूद, अनार, क्रंच के एक सौ एक पौधेेों लगाकर पार्क विकसित करना शुरु किया था। पार्क में औषधीय पादप में आंवला, फलीथूहर, ग्वारपाठा, वासा, गिलोयनीम, ऐलोवरा, तुलसी, हारसिंगार, श्वेतआर्क, व्याल धतुरा, जंगल जलेबी, वरणा, कांटागाल बूटी, कंटकारी, लता करंज भी रोपे जा रहे है। परिसर में व्यायाम शाला का भी निर्माण किया जा रहा है।
रोजाना करने आते श्रमदान
दिलखुश पोटर, देवलाल गुर्जर, मुरारी नागर, चन्द्रप्रकाश नागर, लोकेश गोस्वामी, प्रेमराज मीणा, निरंजन शर्मा, हेमराज नागर, घनश्याम योगी, ओमप्रकाश जाट, रामसागर पांचाल, विनोद नागर, मुकेश चौधरी, निरंजन शर्मा, कालूलाल सैनी, गणेश प्रजापत, धर्मराज गुर्जर, यमुनाशंकर नागर, मेघराज नागर, चेतन चौधरी, पप्पूलाल नागर, सहित अन्य प्रतिदिन श्रमदान करते है।