कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए राज्य सरकार की ओर से लगाए गए वीकएंड कफ्र्यू के दूसरे दिन भी रविवार को शहर पूरी तरह से बंद रहा। आवाजाही थमी रही।
बूंदी•Apr 19, 2021 / 09:05 pm•
पंकज जोशी
शहर से ज्यादा अब ग्रामीण इलाके में पैर पसार रहा कोरोना
शहर से ज्यादा अब ग्रामीण इलाके में पैर पसार रहा कोरोना
बूंदी जिले में लगातार बढ़ रहा संक्रमितों का आंकड़ा
मुस्तैदी के साथ डटी रही पुलिस
बेवजह घुमने वालों पर दिखाई सख्ती
बूंदी. कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए राज्य सरकार की ओर से लगाए गए वीकएंड कफ्र्यू के दूसरे दिन भी रविवार को शहर पूरी तरह से बंद रहा। आवाजाही थमी रही। सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। हालांकि बेवजह घूमने वालों पर पुलिस की सख्ती रही। शहर में दिनभर पुलिस के वाहन घूमते रहे और मुनादी कर लोगों को हिदायत देते रहे। आवश्यक सेवाओं को छोडकऱ सभी प्रतिष्ठान बंद रहे। इधर, रविवार को बूंदी जिले में 98 जनों के कोरोना पॉजिटिव होने की सूचना सीएमएचओ की ओर से पुष्टि की गई है। बताया जा रहा है कि बूंदी जिले में कोरोना संक्रमितों का अब तक सर्वाधिक आंकड़ा है। जिले में लगातार कोरोना संक्रमितों के बढ़ते आंकड़े ने जिला प्रशासन व चिकित्सा प्रशासन के साथ आमजन की नींद उड़ा रखी है। इस बार दूसरी लहर गांवों और कस्बों में ज्यादा फैल रही है। हालांकि कफ्र्यू के दौरान यहां भी सुबह से सडक़ों पर सन्नाटा नजर आया। शहरी क्षेत्र के बजाए अब गांवों व कस्बों में कोरोना पैर पसार रहा है। जिला प्रशासन व पुलिस के आला अधिकारी बाजारों में घूमते रहे।
पुलिस ने दिखाई सख्ती
कफ्र्यू के दौरान सुबह से सड़कें सूनसान नजर आई। बाजार में गिने चुने लोग और वाहन ही नजर आए। हालांकि बेवजह घूमने वालों पर पुलिस ने सख्ती दिखाई। बाजारों में बेवजह कुछ युवा हॉस्पिटल काम के बहाने तो कुछ दवाई के बहाने घर से बाहर निकलते दिखे। ऐसे में इनको पुलिस की सख्ती का सामना करना पड़ा। कई वाहनों केे पुलिस ने चालान भी बनाए।
गांवो व कस्बों में लगातार बढ़ रहे केस
जिले में कोरोना वायरस से संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। शहर से ज्यादा ग्रामीण इलाकों में यह वायरस तेजी से फैल रहा है। बूंदी जिले में रविवार शाम को आई रिपोर्ट में 98 कोरोना पॉजिटिव निकले। इसमें सर्वाधिक मामले ग्रामीण इलाके के है। ऐसे में सभी को सतर्क व सावधान रहने की जरूरत है। बीते कुछ दिनों की रिपोर्ट में ग्रामीण इलाके में कोरोना संक्रमितों के केस लगातार बढ़ रहे है। प्रशासन कोरोना की चैन तोडऩे के लिए मुस्तैद है। सभी को सजग व सावधान रहने के साथ मास्क का प्रयोग करने की अपील कर रहा है। हमें भी इसकी चैन तोडऩे के लिए कोविड-19 के नियमों की पालना करनी होगी।
Hindi News / Bundi / शहर से ज्यादा अब ग्रामीण इलाके में पैर पसार रहा कोरोना
बूंदी
तीसरी बार छलकी नहर, खेतों में भरा पानी
48 minutes ago
बूंदी
समाज उत्थान के लिए बनाई जाएगी ठोस योजना
18 hours ago