लाखेरी में पकड़े थे भू-अभिलेख निरीक्षक एवं पटवारी
इधर, बूंदी एसीबी इससे पहले भू-अभिलेख निरीक्षक एवं पटवारी को भी रिश्वत के मामले में पकड़ चुकी। 2 जुलाई को लाखेरी में कार्रवाई कर लाखेरी रेलवे स्टेशन रोड बाटम लेवल पर स्थित एक मकान में भू-अभिलेख निरीक्षक वृत घाट का बराना तहसील इंद्रगढ़ को 3 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। 21 जून को लाखेरी में बड़ाखेड़ा के पटवारी विकास शर्मा को 5 हजार रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा था। पटवारी ने यह राशि पीडि़ता से जमीन की पैमाइश कर नकल जमा बंदी व खसरा गिरदावरी देने की एवज में ली थी। आरोपी पटवारी कार्रवाई से पहले 1 हजार रुपये ले चुका था।