scriptकच्चा मकान गिरने से तीन जने दबे, मिट्टी हटाकर निकाला | Bundi News, Bundi Rajasthan News,kutcha house falling,three people bur | Patrika News
बूंदी

कच्चा मकान गिरने से तीन जने दबे, मिट्टी हटाकर निकाला

गांव में सोमवार सुबह एक कच्चा मकान भरभरा कर गिर गया। मकान के नीचे तीन जने दब गए, जिन्हें घायल अवस्था में कापरेन चिकित्सालय ले जाया गया। जहां से दो जनों के अधिक चोटें होने के कारण कोटा रैफर कर दिया।

बूंदीAug 10, 2021 / 06:49 pm

पंकज जोशी

कच्चा मकान गिरने से तीन जने दबे, मिट्टी हटाकर निकाला

कच्चा मकान गिरने से तीन जने दबे, मिट्टी हटाकर निकाला

कच्चा मकान गिरने से तीन जने दबे, मिट्टी हटाकर निकाला
घर के सामान खाली करते वक्त हुआ हादसा
घायल कोटा रैफर, दो जनों को अधिक चोटें
नोताड़ा. गांव में सोमवार सुबह एक कच्चा मकान भरभरा कर गिर गया। मकान के नीचे तीन जने दब गए, जिन्हें घायल अवस्था में कापरेन चिकित्सालय ले जाया गया। जहां से दो जनों के अधिक चोटें होने के कारण कोटा रैफर कर दिया।
प्रत्यक्षदर्शी पांचूलाल मीणा, रामस्वरूप मीणा, रमेश मीणा, सुरेश मीणा आदि ने बताया कि बीते दिनों आई बारिश में लोकेंद्र मीणा के घर के आसपास पानी जमा हो गया था। लोकेन्द्र मीणा के साले भी सुबह यहां आए हुए थे। सोमवार को पानी उतरने के बाद लोकेंद्र मीणा अपने साले मुकेश मीणा व कालू मीणा के साथ मिलकर घर में रखे सामानों को बाहर निकाल रहा था, तभी अचानक मकान गिर गया। जिसमें लोकेश, मुकेश व कालू दब गए। हादसा होते ही चीख पुकार मच गई। आसपास के लोगों को जानकारी लगी तो सभी दौड़ पड़े और उन्होंने मिट्टी हटाकर तीनों को बाहर निकाला।
घायलों को कापरेन चिकित्सालय लेकर गए, जहां पर लोकेंद्र के दोनों सालों के अधिक चोटें होने के कारण उन्हें कोटा रैफर कर दिया है। जहां दोनों का निजी अस्पताल में उपचार जारी है। वहीं लोकेंद्र के हल्की चोटें आई है। लोकेंद्र का घर कच्चा था और आसपास भी पानी जमा होने से खस्ताहाल हो गया था। सूचना के बाद घटनास्थल पर देहीखेड़ा थानाधिकारी सत्यनारायण गुर्जर, पटवारी पूरणमल राठौर ने पहुंचकर मौका रिपोर्ट तैयार की।
बार-बार बेहोश होती रही मां
घटना के बाद से ही लोकेंद्र की मां का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा था। वह चीख पुकार कर बार-बार बेहोश हो रही थी।

Hindi News / Bundi / कच्चा मकान गिरने से तीन जने दबे, मिट्टी हटाकर निकाला

ट्रेंडिंग वीडियो