टापू बन जाता है विद्यालय परिसर
गेण्डोली. क्षेत्र के धोळों का रामपुरा गांव स्थित तालाब में व्यर्थ पानी के निकासी समुचित व्यवस्था नहीं होने कारण बरसात के दिनों में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय परिसर टापू में तब्दील हो जाता है।
इसलिए शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को स्कूल आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। संस्था प्रधान कविता पाठक ने शनिवार को इस मामले में पंचायत प्रशासन को पत्र लिखकर समस्या के समाधान की मांग की।
पत्र में बताया कि बरसात के दिनों में गांव का समूचा बरसाती पानी स्कूल के निकट स्थित तालाब मं भरता है। पानी के निकासी की व्यवस्था नहीं होने से तालाब का पानी कई दिनों तक विद्यालय परिसर में भरा रहने से यहां शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को आवागमन में परेशानी होती है।