scriptपुलिस की मौजूदगी में प्रशासन ने हटवाया अतिक्रमण | Bundi News, Bundi Rajasthan News,in the presence of police,the adminis | Patrika News
बूंदी

पुलिस की मौजूदगी में प्रशासन ने हटवाया अतिक्रमण

क्षेत्र के धोळों का रामपुरा गांव में शनिवार को ग्राम पंचायत प्रशासन ने अतिक्रमण हटाया। सरपंच जगदीश मीणा ने बताया कि करीब एक सप्ताह से अजेता, लोहली एवं धोळों का रामपुरा गांव स्थित डे्रनों की सफाई करवाई जा रही थी।

बूंदीJul 18, 2021 / 08:50 pm

पंकज जोशी

पुलिस की मौजूदगी में प्रशासन ने हटवाया अतिक्रमण

पुलिस की मौजूदगी में प्रशासन ने हटवाया अतिक्रमण

पुलिस की मौजूदगी में प्रशासन ने हटवाया अतिक्रमण
गेण्डोली. क्षेत्र के धोळों का रामपुरा गांव में शनिवार को ग्राम पंचायत प्रशासन ने अतिक्रमण हटाया। सरपंच जगदीश मीणा ने बताया कि करीब एक सप्ताह से अजेता, लोहली एवं धोळों का रामपुरा गांव स्थित डे्रनों की सफाई करवाई जा रही थी। धोळों का रामपुरा गांव में हरिओम प्रजापत सहित कुछ अन्य लोगों ने ड्रेन में कंटीली बाड़, मिट्टी व कूडा करकट डालकर अवरोध उत्पन्न कर रखा था। जिस मामले में शुक्रवार को पंचायत प्रशासन ने उन्हें समझाने का प्रयास किया तो वे नहीं माने। तब शनिवार को पुलिस जाब्ते के साथ कानूनगो श्याम गोयल, हल्का पटवारी आत्माराम मीणा, अजेता पंचायत सरपंच जगदीश मीणा ने अतिक्रमण हटवा दिए।


टापू बन जाता है विद्यालय परिसर
गेण्डोली. क्षेत्र के धोळों का रामपुरा गांव स्थित तालाब में व्यर्थ पानी के निकासी समुचित व्यवस्था नहीं होने कारण बरसात के दिनों में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय परिसर टापू में तब्दील हो जाता है।
इसलिए शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को स्कूल आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। संस्था प्रधान कविता पाठक ने शनिवार को इस मामले में पंचायत प्रशासन को पत्र लिखकर समस्या के समाधान की मांग की।
पत्र में बताया कि बरसात के दिनों में गांव का समूचा बरसाती पानी स्कूल के निकट स्थित तालाब मं भरता है। पानी के निकासी की व्यवस्था नहीं होने से तालाब का पानी कई दिनों तक विद्यालय परिसर में भरा रहने से यहां शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को आवागमन में परेशानी होती है।

Hindi News / Bundi / पुलिस की मौजूदगी में प्रशासन ने हटवाया अतिक्रमण

ट्रेंडिंग वीडियो