scriptनैनवां में 72 घंटों में मिल रहा पानी | Bundi News, Bundi Rajasthan News,in Nainwan,in 72 hours,getting water | Patrika News
बूंदी

नैनवां में 72 घंटों में मिल रहा पानी

जलदाय विभाग का जलापूर्ति प्रबंधन बिगड़ा होने से एक बार फिर कस्बे की जलापूर्ति व्यवस्था गड़बड़ा गई। जलस्रोतों से पर्याप्त पानी मिलने के बाद भी कस्बे में 72 घंटों में आधे घंटे पानी मिल रहा है।

बूंदीJul 14, 2021 / 10:55 pm

पंकज जोशी

नैनवां में 72 घंटों में मिल रहा पानी

नैनवां में 72 घंटों में मिल रहा पानी

नैनवां में 72 घंटों में मिल रहा पानी
जलदाय विभाग का फिर बिगड़ा जलापूर्ति प्रबंधन
नैनवां. जलदाय विभाग का जलापूर्ति प्रबंधन बिगड़ा होने से एक बार फिर कस्बे की जलापूर्ति व्यवस्था गड़बड़ा गई। जलस्रोतों से पर्याप्त पानी मिलने के बाद भी कस्बे में 72 घंटों में आधे घंटे पानी मिल रहा है। जलदाय विभाग पाइबालापुरा पेयजल योजना के नलकूपों में पानी की कमी होना बताकर 72 घंटों में जलापूर्ति कर रहा है। जबकि पेयजल योजना पर आठ नलकूप पानी दे रहे हंै।
नलकूपों में पाइप बढ़ाया जाकर जल उत्पादन क्षमता बढ़ाने के स्थान पर जलदाय विभाग ने दो दिन में होने वाली जलापूर्ति को सप्ताह में तीन दिन ही जलापूर्ति करना शुरू कर दिया। जलदाय विभाग के अनुसार पाइबालापुरा पेयजल योजना के नलकूपों से साढ़े 6 लाख लीटर, टैंकरों से भी साढ़े 6 लाख, टोडापोल के नलकूपों से दो लाख, आवासन मंडल व बंजारा बस्ती के दो नलकूपों से प्रतिदिन एक लाख लीटर पानी मिलना बताया।
जलदाय विभाग विभिन्न जलस्रोतों से प्रतिदिन 15 लाख लीटर पानी उत्पादन होना बता रहा है। उसके बाद भी सप्ताह में तीन दिन ही आधे घंटे जलापूर्ति की जा रही है। जलदाय विभाग के कनिष्ठ अभियंता डीपी चौधरी ने बताया पाइबालापुरा पेयजल योजना पर 15 नलकूपों से आठ नलकूपों से ही पानी मिल पा रहा है। अन्य नलकूपों में पानी की कमी हो गई। दो नलकूपों में पाइपों की कमी की जानकारी मिली है। पाइप बढ़ाकर दोनों नलकूपों की जल आवक क्षमता बढ़ाई जाएगी।

Hindi News / Bundi / नैनवां में 72 घंटों में मिल रहा पानी

ट्रेंडिंग वीडियो