scriptग्रामीणों ने दो घंटे निगम कार्यालय को घेरा, दिया धरना | bundi news, bundi rajasthan news, electricity, cut, office, transforme | Patrika News
बूंदी

ग्रामीणों ने दो घंटे निगम कार्यालय को घेरा, दिया धरना

क्षेत्र में अघोषित विद्युत कटौती व खराब ट्रांसफार्मर बदलने की मांग को लेकर गुरुवार को ग्रामीणों ने विद्युत निगम कार्यालय के मुख्य गेट पर ताला लगाकर 2 घंटे तक धरना दिया।

बूंदीAug 20, 2021 / 06:17 pm

Narendra Agarwal

ग्रामीणों ने दो घंटे निगम कार्यालय को घेरा, दिया धरना

ग्रामीणों ने दो घंटे निगम कार्यालय को घेरा, दिया धरना

हिण्डोली. क्षेत्र में अघोषित विद्युत कटौती व खराब ट्रांसफार्मर बदलने की मांग को लेकर गुरुवार को ग्रामीणों ने विद्युत निगम कार्यालय के मुख्य गेट पर ताला लगाकर 2 घंटे तक धरना दिया। सुबह 10 बजे ग्राम चतरगंज, हिण्डोली, बरवास, धनपुरा सहित कई ग्रामीण जुलूस के रूप में विद्युत निगम कार्यालय पहुंचे। जहां ग्रामीण कार्यालय के मेन गेट पर ताला लगाकर धरने पर बैठ गए। इस दौरान कार्यालय के भीतर सहायक अभियंता राजेंद्र सिंह, कनिष्ठ अभियंता विजेंद्र पहाडिय़ा सहित सभी कर्मचारी बैठे हुए थे। ग्रामीणों द्वारा ताला नहीं खोलने पर हिण्डोली पुलिस को सूचना दी। जिस पर तहसीलदार केसरी सिंह व थानाधिकारी मुकेश मीणा मय जाप्ता निगम कार्यालय पहुंचे। जहां पर तहसीलदार ने सहायक अभियंता से ग्रामीणों की बात करवाई, लेकिन बात नहीं बनी और ग्रामीण सक्षम अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़ गए। करीब 2 घंटे के बाद अधिशासी अभियंता आरके बैरवा मौके पर पहुंचे। उन्होंने खराब ट्रांसफार्मर बदलने के सहायक अभियंता को निर्देश दिए। इस दौरान भाजपा नेता चंद्रप्रकाश गुंजल, भाजपा मंडल अध्यक्ष रामेश्वर सैनी, उपप्रधान मोरपाल गुर्जर, नितेश खटोड़, नरसिंह योगी आदि मौजूद रहे।
अघोषित बिजली कटौती से आमजन परेशान
झालीजी का बराना. कस्बे सहित आसपास के गांवों में अघोषित बिजली कटौती से लोग परेशान है। उपभोक्ता रामबाबू मीणा, शिव प्रसाद योगी, भैरूलाल प्रजापत, धन्नालाल माली ने बताया कि बिजली नहीं आने से पेयजल आपूर्ति भी प्रभावित हो गई है। लोगों के दैनिक कामकाज प्रभावित हो रहे हैं। इस संबंध में कई बार लाखेरी स्थित विद्युत निगम कार्यालय पर भी अवगत कराया, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है।

Hindi News / Bundi / ग्रामीणों ने दो घंटे निगम कार्यालय को घेरा, दिया धरना

ट्रेंडिंग वीडियो