scriptबाजार में नजर आएगी सफाई, 20 नए ऑटो टिपर का किया लोकार्पण | bundi news, bundi rajasthan news, auto tipper, launch, cleaning, dirt, | Patrika News
बूंदी

बाजार में नजर आएगी सफाई, 20 नए ऑटो टिपर का किया लोकार्पण

नगर परिषद में 20 नए ऑटो टिपर का सोमवार को सभापति मधु नुवाल, उप सभापति लटूर भाई व पीसीसी सदस्य सत्येश शर्मा ने लोकार्पण किया।

बूंदीAug 10, 2021 / 06:40 pm

Narendra Agarwal

बाजार में नजर आएगी सफाई, 20 नए ऑटो टिपर का किया लोकार्पण

बाजार में नजर आएगी सफाई, 20 नए ऑटो टिपर का किया लोकार्पण

बूंदी. नगर परिषद में 20 नए ऑटो टिपर का सोमवार को सभापति मधु नुवाल, उप सभापति लटूर भाई व पीसीसी सदस्य सत्येश शर्मा ने लोकार्पण किया।
सभापति नुवाल ने बताया कि बूंदी शहर की व्यवस्था को सुधारने को लेकर घर-घर कचरा गाडी पहुंचेगी। आयुत महावीर सिंह सिसोदिया ने बताया कि बाजार में तीन टाइम ऑटो टिपर आएगा। जब बाजार खुलेंगे तो दुकानदार कचरा ऑटो टिपर में डाल सकेंगे और एक बाजार बंद होने के समय इससे बाजार में गंदगी नजर नहीं आएगी। 20 ऑटो टिपर की लागत 1 करोड़ 40 लाख है। इस दौरान कांग्रेस नेता भगवान नुवाल, पार्षद अर्जुन डाबोडिया, शौकत अली, हेमराज मीणा, प्रेमप्रकाश, शैलेष सोनी, मोहम्मद रउफ, शंकर लाल बैरवा आदि सहित कई जने मौजूद थे।
पाल टूटने से व्यर्थ बह गया तालाब का पानी
बूंदी. रायथल पंचायत के जखाणा गांव में दुर्वासा महादेव मंदिर के सामने स्थित सार्वजनिक तालाब की पाल टूटने से तालाब में एकत्रित बरसात का पानी व्यर्थ बह गया।
भाजपा खटकड़ मंडल प्रवक्ता हरिमोहन चितौड़ा ने बताया कि तालाब पिछले दिनों हुई बारिश के बाद जमा पानी का दबाव नहीं झेल पाया। महादेव मंदिर की ओर से पाल का हिस्सा टूट गया, जिससे तालाब का एक तिहाई पानी व्यर्थ बह गया। हालांकि तालाब भूतल से गहराई में होने से अब भी तालाब आधा भरा दिख रहा। तालाब की पाल टूटे तीन चार दिन हो गये लेकिन अभी तक इसकी अस्थाई मरम्मत नहीं की गई। चितौड़ा ने बताया कि करीब दो वर्ष पहले रायथल पंचायत की ओर से नरेगा योजना के तहत तालाब की खुदाई एवं जंगल कटाई पर लाखों रुपये खर्च किए गए थे।

Hindi News / Bundi / बाजार में नजर आएगी सफाई, 20 नए ऑटो टिपर का किया लोकार्पण

ट्रेंडिंग वीडियो