
बूंदी जिला कलक्ट्रेट के बाहर प्रदर्शन करते युवा कांग्रेस कार्यकर्ता।
बूंदी. रसोई गैस सिलेंडर की बढ़ती कीमतों को लेकर शुक्रवार को यहां कलक्ट्रेट के बाहर युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के विरुद्ध जमकर विरोध प्रदर्शन किया। जिलाध्यक्ष निशांत नुवाल की अगुवाई में कार्यकर्ता कांग्रेस कार्यालय पर रैली के रूप में कलक्ट्रेट के बाहर पहुंचे,जहां केंद्र सरकार के पुतले के साथ प्रदर्शन करते हुए मूल्य वृद्धि को वापस लेने की मांग की। जिलाध्यक्ष नुवाल ने बताया कि केंद्र सरकार ने पहले उज्जवला योजना के रसोई गैस कनेक्शन दे दिया,लेकिन अब रसोई गैस की कीमतें बढ़ाकर उसे खरीद से दूर कर दिया। केंद्र सरकार द्वारा 50 रुपए की बढ़ोतरी से हर वर्ग परेशान है। भाजपा शासन में रसोई गैस की कीमत लगातार बढ़ रही हैँ। कार्यकर्ताओं ने बढ़ी हुई कीमतों को कम करने की मांग की है। वरिष्ठ पार्षद टीकम जैन, शहर अध्यक्ष शैलेश सोनी, युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव यासीन कुरैशी, रितिक यादव, हारून खान, देवराज गुर्जर,युवराज ङ्क्षसग हाडा, अजय गौतम व हिमांशु गौतम आदि ने अपने विचार व्यक्त करते हुए केंद्र सरकार के विरुद्ध रोष जताया है।
Published on:
12 Apr 2025 12:00 pm
बड़ी खबरें
View Allबूंदी
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
