scriptBREAKING NEWS: जेल जाते वक्त ही किया था ऐलान कि लड़ूंगा लोकसभा चुनाव, अब बसपा ने इस जिले का बनाया उम्मीदवार | Yogesh Verma, accused of violence in Bharat bandh, got ticket from BSP | Patrika News
बुलंदशहर

BREAKING NEWS: जेल जाते वक्त ही किया था ऐलान कि लड़ूंगा लोकसभा चुनाव, अब बसपा ने इस जिले का बनाया उम्मीदवार

-बुलंदशहर से बसपा प्रभारी का ऐलान
-योगश वर्मा के नाम पर लगी मुहर
-भारत बंद हिंसा में आरोपी है योगेश वर्मा

बुलंदशहरMar 11, 2019 / 11:19 am

Ashutosh Pathak

yogesh varma

BREAKING NEWS: जेल जाते वक्त ही किया था ऐलान कि लड़ूंगा लोकसभा चुनाव, अब बसपा ने इस जिले का बनाया उम्मीदवार

बुलंदशहर। लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही आचार संहिता लागू हो चुकी है और इसी के साथ सियासी गलियारों में भी हलचल तेज हो गई है। इस बीच सपा-बसपा-रालोद गठबंधन में बुलंदशहर से बसपा उम्मीदवार की घोषणा कर दी गई है। रविवार को बसपा पश्चिमी यूपी के प्रभारी शमसुद्दीन राइन ने योगेश वर्मा के नाम पर मुहर लगाई है।
ये भी पढ़ें: VIDEO: उर्दू गेट टूटने के बाद माहौल गरम, आचार संहिता के बावजूद सपा कार्यकर्ताओं ने डीएम को दी धमकी

आपको बता दें कि योगेश वर्मा अप्रैल 2018 में भारत बंद के दौरान हुई हिंसा में मुख्य आरोपी है। दरअसल 2 अप्रैल को एस-एसटी एक्‍ट में संशोधन को लेकर हुए बवाल में कुछ लोगों की जान चली गई थी। मेरठ में भी काफी पैमाने पर हिंसा हुई थी। इस मामले में हस्तिनापुर के पूर्व बसपा के विधायक योगेश वर्मा पर भी आरोप लगे थे। उन पर रासुका लगाकर उन्‍हें जेल भेज दिया गया था। जिसके बाद बसपा के बाहुबली नेता ने जेल जाते समय ही चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया था। हालाकि पिछले साल सितंबर में योगेश वर्मा पर से रासुका हटा ली गई और व‍ह जेल से रिहा हो गए। फिलहाल उन पर अभी 13 मुकदमे चल रहे हैं।
ये भी पढ़ें: बदल जाएगा पुलिस के वर्दी का रंग, स्कॉटलैंड यार्ड पुलिस की तरह काम करेंगे जवान

गौरतलब हो कि पश्चिमी उत्‍तर प्रदेश गठबंधन में बुलंदशहर की सीट बसपा के खाते में आई है। जिसके बाद यहां से बसपा ने वीरेंद्र शिरीष को काफी पहले लोकसभा प्रभारी बनाया था। लेकिन बाद में उनका टिकट कट गया और अब योगेश वर्मा के नाम पर मुहर लगा दी गई है। बता दें कि योगेश वर्मा की पत्‍नी सुनीता वर्मा मेरठ की मेयर है। दलितों में उनकी अच्‍छी पकड़ है। इस वजह से उनका दावा मजबूत माना जा रहा है।

Hindi News / Bulandshahr / BREAKING NEWS: जेल जाते वक्त ही किया था ऐलान कि लड़ूंगा लोकसभा चुनाव, अब बसपा ने इस जिले का बनाया उम्मीदवार

ट्रेंडिंग वीडियो